Nirbhaya Case: बेटे की जान की भीख मांगती रही दोषी की मां- उसे माफ कर दो
साल 2012 में निर्भया गैंगरेप में मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय का डेथ वारंट जारी किया गया है। इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।
वहीं कोर्ट के फैसले के कुछ पल पहले दोषियों में से एक की मां अपने बेटे की जान बख्श देने की भीख मांगती नजर आई।
निर्भया की मां से मांगी बेटे की जान की भीख-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोषी मुकेश सिंह की मां सुनवाई के बिल्कुल अंतिम चरण में अदालत कक्ष में आई और निर्भया की मां की साड़ी पकड़कर बेटे की जान की भीख मांगने लगी और रोने लगी।
आरोपी की मां कहने लगी, ‘मेरे बेटे को माफ कर दो, मैं उसकी जिंदगी की भीख मांगती हूं।’ इसके जवाब में निर्भया की मां ने कहा, ‘मेरी भी बेटी थी… उसके साथ क्या हुआ, मैं कैसे भूल जाऊं।’
‘मेरी बेटी को मिला इंसाफ’-
फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा कि चारों दोषियों को फांसी दिए जाने से महिलाओं को मजबूती मिलेगी।
निर्भया के पिता ने भी फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस फैसले से ऐसे अपरोध को अंजाम देने वाले अपराधियों के मन में डर पैदा होगा।
यह भी पढ़ें: फैसला आने के बाद बोलीं निर्भया की मां- मेरी बेटी को मिला इंसाफ
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को दी जाएगी निर्भया के दोषियों को फांसी