निर्भया केस : कल फांसी, कोर्ट के सामने बेहोश हुई दोषी की पत्नी
अक्षय ने अपनी पत्नी पुनीता से तलाक लेने के लिए अर्जी डाली थी। लेकिन पुनीता सुनवाई में नहीं पहुंचीं
निर्भया रेप केस में 19 फरवरी यानी कल चारों दोषियों पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को फांसी दी जानी है। इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। निर्भया के चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं।
इसी बीच कोर्ट के बाहर दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता देवी बेहोश हो गईं। बता दें कि अक्षय ने अपनी पत्नी पुनीता से तलाक लेने के लिए अर्जी डाली थी। लेकिन पुनीता सुनवाई में नहीं पहुंचीं। अब माना जा रहा है कि ये सब फांसी को टालने के लिए किया गया है।
बता दें कि इस मामले की सुनवाई को 24 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
नया मृत्यु वारंट हुआ था जारी-
पांच मार्च को एक निचली अदालत ने मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फांसी देने के लिए नया मृत्यु वारंट जारी किया था। चारों दोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: निर्भया : दोषी अक्षय की पत्नी ने मांगा तलाक, कहा- विधवा बन कर नहीं रहना
यह भी पढ़ें: फांसी से एक दिन पहले बोला निर्भया का दोषी, हमें लटकाने से नहीं रुकेंगे रेप