Video: निरहुआ का पुलवामा हमले पर देशभक्ति भोजपुरी रैप
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने देशभक्ति गाना गया है। भोजपुरी में गाये गए इस देशभक्ति गाने में निरहुआ ने रैप भी दिया है, जिसके जरिये उन्होंने शहीद जवानों को नमन किया। निरहुआ का ये देशभक्ति भोजपुरी रैप बेहद पसंद किया जा रहा है और एक ही दिन में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भोजपुरी रैप के ज़रिए निरहुआ ने जवानों को दी श्रद्धांजलि:
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का पुलवामा अटैक के बाद देशभक्ति की भावना से भरा हुआ भोजपुरी गाना खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में भोजपुरी रैप है जिसके ज़रिए निरहुआ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी है।
ये भी पढ़ें: निरहुआ- ‘ घर में घुस कर आतंकियों को मार गिराओ’
पुलवामा के आतंकी हमले पर ज़ाहिर किया गुस्सा:
बता दें कि निरहुआ के भोजपुरी गानों को लोग खूब पसंद करते हैं। अब जब देश में पुलवामा अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ गुस्से का उबाल है तो निरहुआ ने भी भोजपुरी गाने के ज़रिए उस गुस्से को ज़ाहिर तो किया ही है साथ ही पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी है।
ये भी पढ़ें: खेसारी लाल के देशप्रेम को सलाम, शहीदों के परिजनों को दिए 71 लाख
खास बात ये है कि ये गाना रैप फॉर्म में हैं, जिसे लोगो खूब पसंद कर रहे हैंं। इस गाने को निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और साथ ही कैप्शन दिया है – ‘लात वाला भूत साला माने नहीं बात से, व्यर्थ नहीं जाए बलिदान हर शहीद का…’