धारा 370 हटने पर बोले निरहुआ, आतंकी सोच रहे सरकार क्या करने वाली है

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है। केंद्र के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया।

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 के हटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी।

ऐसा था निरहुआ का रिएक्शन-

निरहुआ ने ट्वीट कर कहा, ‘हमेशा सरकारें सोचती थी कि आतंकी क्या करने वाले हैं? पहली बार आतंकी सोच रहे हैं सरकार क्या करने वाली है? हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह ने मज़बूत सरकार और मज़बूत नेता की अपनी छवि के अनुरूप कश्मीर से धारा 370 को हटाने का फ़ैसला लिया है।’

इसके अलावा सोमवार को जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांटने वाला बिल राज्यसभा में पास हो गया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े।

यह भी पढ़ें: अब घाटी में दिखेगा स्वर्ग का नजारा

यह भी पढ़ें: क्या था Section 370 और जम्‍मू-कश्‍मीर में इसके मायने

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)