लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी के बाद अब नोएडा में भी लगा नाइट कर्फ्यू

night curfew

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में 8 अप्रैल यानी आज से नाइट कर्फ्यू (night curfew) लागू किया गया है, 17 अप्रैल तक यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने प्रेस नोट जारी कर नाइट कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं। निर्देश के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू (night curfew) के दौरान आवश्यक वस्तुओं, चिकित्सा सेवाओं के लिए मूवमेंट जारी रहेगी।

नोएडा में नाइट कर्फ्यू

इस दौरान केवल वही लोग सफर कर सकेंगे जो की इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े हुए हैं। जैसे कि सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल आदि वहीं गर्भवती महिला या कोई व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने जा रहा है। साथ ही हवाई अड्डे , रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने जाने वाले लोग वैध टिकट दिखा सफर कर सकेंगे। आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और न ही किसी को पास की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें- अयोध्या की राह चली काशी, ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे को कोर्ट की मंजूरी

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू

राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में गुरुवार से रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (night curfew) का ऐलान किया गया है. ये आदेश 16 अप्रैल तक लागू रहेगा. इस दौरान आवाजाही और लोगों के निकलने को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है. ग्रामीण इलाकों में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया गया है.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)