न्यूजीलैंड ने भारत को किया क्लीनस्वीप
मुंबई: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है. तीन मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने तीन जीरो से क्लीनस्वीप कर दिया है. तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 147 रन की जरूरत थी लेकिन भारत 121 रन ही बन सका और 25 रन से तीसरा टेस्ट भी हार गया.
घर में दूसरी बार भारत हुआ क्लीन स्वीप
बता दें कि भारत को टेस्ट में घरेलू मैदान पर सिर्फ दूसरी बार क्लीन स्वीप होना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराया था वहीं दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हार का सामना पड़ा था अब वहीं मुंबई में भी भारत को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा .
एजाज पटेल ने लिए 6 विकेट…
न्यूजीलैंड के लिए स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने 6 विकेट हासिल किए. बता दें कि एजाज पटेल की फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाज नतमस्तक दिखे.रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मानो फूल की झाड़ी लगी हो. कहानी ऐसी हुई कि भारतीय बल्लेबाज तू चल मैं आता हूं कि कहावत में चलने लगे,जो आए बिना खाता खोले वापस चला जाए. शुभ्मन गिल एक रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट कोहली भी एक रन का ही केवल योगदान दे पाए.
ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक
बता दें की पहली पारी के बाद दूसरे पारी में भी ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला. दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेली. के साथ टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी सहयोग दिया और पारी को आगे बढ़ाया.