..तो क्या योगी हैं ‘हिंदू आतंकवादी’ !
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही लाखों दिलों में बसते हों, और इस वक्त देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुखिया हों, लेकिन क्या आप जानते हैं योगी को लेकर अमेरिका का सबसे बड़ा अखबार क्या सोचता है। इस अखबार ने योगी आदित्यनाथ को ‘हिंदू आतंकवादी’ करार दिया है।
‘योगी को बताया सरगना’
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक आर्टिकल छपा है। ‘राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ता एक फायरब्रांड हिंदू पुजारी’ हेडिंग से छपे इस आर्टिकल में योगी आदित्यनाथ को हिंदू युवा वाहिनी का सरगना बताया गया है और इस संगठन को एक आतंकी संगठन के रूप में पेश किया गया है।
‘सीएम बनने पर हैरानी’
इस लेख में लिखा गया है कि भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एक महंत को शासन करने के लिए चुना गया है, जिनके भाषणों में नफरत होती है। आर्टिकल में आगे कहा गया है कि आदित्यनाथ को अधिकतर लोग योगी कहकर बुलाते हैं और उनकी पहचान एक मंदिर के महंत के रूप में होती है। पीएम मोदी के इस फैसले पर भी अखबार ने हैरानी जताते हुए उन्हें भी कटघरे में खड़ा किया है।
‘हिंदू युवा वाहिनी पर भी निशाना’
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि आदित्यनाथ ने मुसलमानों से बदला लेने के लिए युवाओं की सेना के तौर पर हिंदू युवा वाहिनी का निर्माण किया गया। इसके साथ ही लेख में आदित्यनाथ और बीजेपी को लेकर काफी कुछ लिखा गया है।
‘योगी के भाषणों पर तंज’
इस लेख में कहा गया है कि योगी की पहचान एक ऐसे पुजारी की है, जो अपनी हिंदुओं का प्रभुत्व स्थापित करने के लिए अपने चरमपंथी विचारों के लिए जाने जाते हैं। योगी ने इतिहास में मुसलमान शासकों द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेने के लिए युवाओं का एक संगठन हिन्दू युवा वाहिनी बनाया हुआ है। वह रैलियों में जोर-शोर से कह चुके हैं कि ‘हम सब धर्मयुद्ध की तैयारी कर रहे हैं।