न्यूजीलैंड में नए साल ने दी दस्तक, देखें जश्न का VIDEO

नए साल के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा देश है जहां नया साल का स्वागत सबसे पहले किया जाता है। ऑकलैंड शहर के स्काई टॉवर का नजारा इस मौके पर बेहद अनोखा होता है।

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के जरिए 2019 को अ​लविदा कर नए साल का स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड में सबसे पहले जश्न का आगाज होने का कारण वहां का समय भारतीय समय से 7.30 घंटे आगे है।

ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी के प्रतिष्ठित हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस में नए साल की पूर्व संध्या पर परिवारिका आतिशबाजी शो का आयोजन किया गया।

https://www.facebook.com/journalistcafenews/videos/1427268810813095/

भारत में जश्न की तैयारी शुरू-

दिल्‍ली में नये साल की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। नववर्ष समारोह के लिए व्‍यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।

नववर्ष समारोह का सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राजधानी में विशेष रूप से बाजारों, मॉल, फाइव स्‍टार होटलों, रेस्‍त्रांओं, शराब की दुकानों के आस-पास दिल्‍ली पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।

कनॉट प्‍लेस के आसपास रात आठ बजे से नववर्ष के जश्‍न तक प्रतिबंध लागू रहेंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO : नए साल में बवाल मचाने को तैयार खेसारी लाल

यह भी पढ़ें: एशिया के एकमात्र जज जिसने 15 साल में निपटाएं सवा लाख मुकदमे

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)