New Year 2024 : काशी में गंगा तीरे भगवान राम की आरती से नए साल का अभिनंदन

0

New Year 2024 : नया साल… नई सुबह… नई उम्मीदों की पहली सुबह का स्वागत नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार पर सुख समृद्धि यश और पर्यावरण संरक्षण की कामना से भगवान श्री राम , भगवान सूर्य व मां गंगा की आरती करके किया. भगवान श्री रामचंद्र की तस्वीर व राष्ट्र ध्वज लेकर आरती के बाद सभी लोगों ने नये वर्ष पर एक-दूसरे को बधाई दी और देश में समृद्धि की कामना की. तिरंगा लेकर सभी ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया. गंगा किनारे पड़ी गंदगी को बटोरा.

नववर्ष का संकल्प: अविरल गंगा-निर्मल जल

नये वर्ष की पहली सुबह का अभिवादन मर्यादा पुरुषोत्तम राम व मां गंगा की मनमोहक आरती से करने के पश्चात गंगा और घाटों पर स्वच्छता की अपील की गई. स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों एवं नारों के साथ नमामि गंगे के सदस्यों ने घाटों पर पदयात्रा की. ललिता घाट से दशाश्वमेध घाट और गंगा पार तक ‘नए वर्ष का है संकल्प अविरल गंगा निर्मल जल’ ‘ गंगा साफ हो सब का हाथ हो’ जैसे गगनभेदी उद्घोष गूंज उठे.

Also Read : New Year 2024 : यह तो नव वर्ष है ही नहीं…..

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारे भारत की आन- बान और शान हैं. भारत की सिंचाई, पेयजल, धार्मिक, तीर्थाटन एवं आजीविका का स्रोत मां गंगा हैं. नए वर्ष में हम गंगा की अविरलता और निर्मलता का संकल्प लें. हमारा भारत मां गंगा के आशीर्वाद से समृद्धि की ओर अग्रसर हो यही कामना है. कहा कि प्रत्येक भारतीय को मां गंगा की निर्मलता अविरलता के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक सीमा चौधरी, आशीष मौर्या, वंदना त्रिपाठी, आदित्य कुमार, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More