वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी साजिद अली उर्फ बबलू (50) की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है. गौरतलब है कि गुरूवार की दोपहर कमच्छा-संकुलधारा पोखरा मार्ग स्थित कंकड़हवा वीर बाबा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद साजिद ने खुद की लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.
Also Read: आर्थिक तंगी से परेशान टीवी पत्रकार ने जहर खाकर खत्म की जीवन लीला ….
मंडुवाडीह निवासी साजिद के खुदकुशी के पीछे पहले तो पारिवारिक विवाद सामने आया. बताया जा रहा था कि साजिद का व्यवहार ठीक न होने के कारण परिजनों से उसकी नही बनती थी और वह किराये पर आवास लेकर रहता था. लेकिन अब इस घटना की कड़ी दालमंडी के लापता प्लास्टिक कारोबारी 54 वर्षीय दावर बेग से जुड़ गई है. क्योंकि दावर बेग के लापता होने से पहले आखिरी बार साजिद अली ने ही फोन कर माल देखने के लिए उन्हें पड़ाव बुलाया था. तभी से दावर बेग का पता नही चल सका है. अब पुलिस साजिद की खुदकुशी और दावर बेग के लापता होने की घटनाओं के सम्बंध तलाश रही है. प्लास्टिक कारोबारी दावर बेग का अभी भी कोई पता नहीं चला है.
परिजनों ने लक्सा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, तलाश में जुटी पुलिस
प्लास्टिक कारोबारी दावर के परिजनों का कहना है कि आखरी बार दावर को माल देखने के लिए फोन करके साजिद ने ही पड़ाव बुलाया था. इसके बाद से वह लापता हैं. इसी बीच साजिद ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार लक्सा थाना क्षेत्र के काजीपुर कला निवासी दावर बेग की औरंगाबाद रोड नई सड़क मार्ग पर आधा दर्जन दुकानें हैं. वह प्लास्टिक के बड़े कारोबारी है. उनके छोटे भाई आशिक उर्फ राजू ने बताया कि बड़े भाई दावर बेग दुकान पर गए थे. मंगलवार को साढ़े चार बजे मडुवाडीह निवासी साजिद का उनके मोबाइल पर फोन आया कि एक करोड़ का माल आया है. आप खरीद लें. इस पर दावर बेग ने कहाकि मेरे पास इतना पैसा नहीं है. फिर साजिद ने बोला कि पड़ाव में आकर माल देख लें और पसंद आए तो बाद में खरीद लेना. परिजनों बताया साजिद के माल खरीदने की बात पर दावर अपनी दुकान से पड़ाव गए, लेकिन वापस घर नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नही चल सका है. परिजनों ने इस बाबत लक्सा थाने में तहरीर दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. कारोबारी के लापता होने के 24 घंटे बाद भी पता न चलने से अपहरण की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मोबाइल के काल डिटेल की जांच कर रही है. उधर, दावर के परिवार के लोग अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.