बनारस में दुकानदारों की नई स्कीम, लोन पर बेच रहे हैं प्याज
वाराणसी-प्याज की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गुस्सा
– बनारस में अब लोन पर बिक रहा है प्याज
-ज्वैलरी शॉप पर प्याज की हो रही है बिक्री
-होम क्रेडिट लोन स्किम पर बिक रहा है प्याज
-आधार कार्ड दिखाने पर ही मिलता है प्याज
-लोगों में चर्चा का विषय बना प्याज को लेकर दुकानदार की स्कीम
– मौजूदा समय में 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है प्याज
वाराणसी में प्याज के आसमान छूते दाम ने लोगों के छक्के छुड़ा दिए हैं।
थाली से प्याज गायब हुआ तो लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है।
वाराणसी में तो अब लोन पर प्याज बिक रहा है। हैरानी इस बात की है कि ये स्किम किसी बैंक या सरकारी संस्थान की नहीं है।
बल्कि स्थानीय दुकानदारों ने निकाला है।
आधार कार्ड लाओ, प्याज ले जाओ
वाराणसी के सुंदरपुर में स्थित ज्वैलरी शॉप के मालिक विशाल सेठ ने ये स्किम निकाली है।
उनकी दुकान के आगे साफ शब्दों में लिखा है कि आधार कार्ड लाओ और लोन पर प्याज ले जाओ।
बिशाल बताते हैं कि जिस तरह से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, उससे लोगों को निजात दिलाने के लिए ये स्किम लाई गई है।
इस स्कीम के शर्त सिर्फ इतनी है कि पहचान दिखाने के लिए आधार कार्ड दिखाना पड़ रहा है।
इस स्कीम का फायदा हर शख्स उठा सकता है।
दुकान पर उमड़ रही है भीड़
राजकुमारी देवी को जब इस स्कीम के बारे में पता चला तो वो भी खुद को नहीं रोक सकी।
प्याज खरीदने के लिए उन्होंने अपना पायल तक गिरवी रख दिया और लोन पर प्याज लिया।
दरअसल प्याज की दिनों दिन बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है।
मंडियों में प्याज 80-100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
लिहाजा लोगों का गुस्सा भी बाहर निकल रहा है।