वेदिका ठाकुर हत्याकांड में नया खुलासा, सहेली पायल के गायब होने पर उठ रहे सवाल…

0

मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीते 16 जून को कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर में गोली कांड हुआ था. इसमें वेदिका ठाकुर नाम की एमबीए छात्रा को प्रियांश ने गोली मार दी थी. पेट में गोली लगने की वजह से छात्र गंभीर रूप से घायल थी. उसका बीते 10 दिनों से इलाज चल रहा था. हाल ही में 2 दिन पहले वेदिका की मौत होने की अफवाह फैल गई थी. लेकिन अब डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि वेदिका की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त वेदिका को गोली मारी गई थी उस वक्त उसके साथ उसकी दोस्त पायल भी थी जो घटना के बाद से ही गायब है।

वेदिका के चाचा अशोक ठाकुर बड़ा बयान…

वेदिका ठाकुर के चाचा अशोक ठाकुर ने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेदिका की सहेली पायल को लेकर बड़ी बात कही है. अशोक ठाकुर ने मीडिया से बताया है कि पायल जो कि वेदिका की सहेली थी वह इस हत्याकांड के बाद से ही गायब चल रही है. अशोक ठाकुर ने कहा है. जब वेदिका को गोली मारी गई उस समय उसकी सहेली भी उसके साथ थी. लेकिन गोली लगने के बाद से ही पायल लापता है।

वेदिका को  7 घंटे तक गाड़ी में लेकर घूमता रहा प्रियांश…

अशोक ठाकुर का आरोप है. कि अपने दफ्तर में वेदिका को गोली मारने के बाद प्रियांश 7 घंटे तक उसे अपनी गाड़ी में लेकर यानी दिन के 12:30 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक इधर-उधर भटकता रहा और बाद में अपने परिचित के अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर सबूत मिटाने की कोशिश की गई. आरोपी प्रियांश ना सिर्फ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गया बल्कि जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी उसे भी अपने साथ लेकर फरार हो गया।

वेदिका ने आरोपी के खिलाफ दिया था बयान…

घायल छात्रा वेदिका ने बयान दिया था. कि प्रियांश विश्वकर्मा ने ही उसे गोली मारी है. घटना के 3 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद पुलिस ने उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था. साथ ही मामले की जांच की जा रही थी. अब इलाज के दौरान घायल छात्रा की मौत हो जाने पर आरोपी खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.

मामले में विस्तृत जांच कर रही पुलिस…

वेदिका की मौत के बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर उसके शरीर से गोली निकाली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.  पुलिस ने उस गोली को जांच के लिए एफएसएल टीम के पास भेज दिया है. बैलेस्टिक एक्सपर्ट द्वारा यह पुष्टि की जाएगी कि जो गोली वेदिका के पेट से मिली है बैलेस्टिक एक्सपर्ट द्वारा यह पुष्टि की जाएगी. कि जो गोली वेदिका के पेट से मिली है. वह प्रियांश के पास मौजूद पिस्टल से ही चली थी. इसके साथ ही पुलिस अब इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है. जिससे यह पता चल सके की गोली चलाई गई थी या धोखे से चली थी. इस पूरे गोलीकांड के पीछे असली वजह अभी भी स्पष्ट नहीं है

पेशे से बिल्डर है बीजेपी नेता प्रियांश…

बता दे कि बीजेपी नेता प्रियांश पेशे से बिल्डर है. वेदिका की मौत के बाद प्रियांश विश्वकर्मा के ऑफिस में सीसीटीवी और डीवीआर के बंद होने का भी खुलासा हुआ है. अब पुलिस को आखिरी उम्मीद सर्वर कंपनी से है. सीसीटीवी से जुड़े सर्वर कंपनी को जबलपुर पुलिस ने पत्र लिखा है. इस पूरे मामले में प्रियांश विश्वकर्मा जेल में है और अब उसकी मुसीबतें बढ़ना तय है अब उस पर हत्या का केस भी दर्ज हो गया है.

प्रियांशु से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं…

तो वहीं बीजेपी का कहना है कि प्रियांशु से बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है जबकि वेदिका ठाकुर के चाचा का साफ कहना है कि बीजेपी प्रियांशु  के अपने नेता होने से पल्ला नहीं झाड़ सकती क्योंकि यह बीजेपी के कई पोस्टरों में बड़े-बड़े नेताओं के साथ नजर आता रहा है. बताते चलें कि बीते 19 जून को ही पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए वेदिका हत्याकांड के आरोप में प्रियांशु विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया था।

हत्याकांड़ पर राजनीति भी शुरू…

वेदिका ठाकुर की हत्याकांड़ पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. इस मामले में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या वजह है कि नेमावर से लेकर जबलपुर तक बेटियों पर अत्याचार में आपकी पार्टी के लोगों का सीधा हाथ दिखाई दे रहा है? क्या आप इतने लाचार हैं कि इन्हें रोक नहीं पाते या फिर इन्हें रोकना ही नहीं चाहते? सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में हो रहे अपराध मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी आफत बन गए हैं।

read also-नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, जानें प्रतियोगिता से जुड़ी सभी जरूरी बातें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More