ऑनलाइन खाना मुहैया कराएगा ‘पिकल’
अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधान मुहैया कराने वाली टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग सर्विसेज कंपनी ‘यिटसोल’ के नए प्लेटफॉर्म निबलमैट्रिक्स ने ऑनलाइन भोजन ऑर्डर करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग सिस्टम ‘पिकल’ पेश किया है।
also read : सवाना फिल्मोत्सव में दिखेगी ‘ए ट्यून ऑफ डेवेशन’
यह सिस्टम ग्राहकों को तुरंत खाना ऑनलाइन ऑर्डर मुहैया कराता है
यह सिस्टम ग्राहकों को तुरंत खाना ऑनलाइन ऑर्डर करने में बेहतर अनुभव मुहैया कराता है। सिस्टम की उद्घाटन के मौके पर ‘यिटसोल टेक्नोलॉजी’ के सीईओ श्रीराम पूनमराजू ने कहा, “हम अपने निबलमैट्रिक्स प्लेटफॉर्म पर एक नया सिस्टम लॉन्च करते हुए बेहद रोमांचित हैं।
also read : उम्मीद है आगे ग्रुप-एफ की टीमें से नहीं भिड़ेंगे : चिली कोच
डिजिटल ऑर्डरिंग 300 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है
हाल ही के वर्षो में फूड इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन ऑर्डर महत्वपूर्ण हो गया है। टिफिन सर्विस फूड जॉइंट्स और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स पर टेस्कटॉप और मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर आम बात हो गई है। डाइन इन ट्रैफिक के मुकाबले डिजिटल ऑर्डरिंग 300 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है।
पिकल के रूप में तैयार यह सिस्टम यह सिस्टम ग्राहकों के लिए
उन्होंने आगे कहा, “पिकल के रूप में तैयार यह सिस्टम यह सिस्टम ग्राहकों को तुरंत खाना ऑनलाइन ऑर्डर करने में स्वाभाविक परस्पर संवादात्मक अनुभव मुहैया कराता है, जिसमें ऑर्डर का स्वरूप बहुत ही स्पष्ट रहता है और भुगतान करने का तरीका भी आसान है। हम भारतीय खाद्य और पेय बाजार को सक्षम बनाने और सुधारने को ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय उत्पाद बनाते हैं।
ऑर्डरिंग पोर्टल मुहैया कराना इसका मुख्य उद्देश्य है
यिटसोल की अनुषांगी कंपनी निबलमैट्रिक्स की स्थापना छोटे और मझोले रेस्टोरेंट्स की मदद करने के मकसद से वर्ष 2014 में की गई थी। रेस्टोरेंट्स को डिजिटल क्रांति का फायदा उठाने और उनको मोबाइल और इंटरनेट पर फूड ऑर्डरिंग पोर्टल मुहैया कराना इसका मुख्य उद्देश्य है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)