New Delhi: कतर से राहत देने वाली खबर, आठ पूर्व नौ सैन्‍यकर्मियों की सजा पर रोक

0

New Delhi: कतर से इस वक्त की राहत देने वाली बड़ी खबर आमने आ रही है, जहां 8 भारतीयों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि क़तर में बंद 8 पूर्व नौसेनिकों को इस फैसले के बाद बड़ी राहत मिली है. कहा जा रहा है कि आज कतर कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारत के राजदूत और अन्य अधिकारी परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे.

कौन हैं आठ भारतीय?

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मी की पहचान कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी ,कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश गोपाकुमार के रूप में हुई है.

आरोप क्या है?

कतर में स्थित अल दाहरा कंपनी में काम करने वाले आठों भारतीयों पर कथित तौर पर जासूसी करने का आरोप है. हालांकि अधिकारिक तौर पर कतर ने आरोपों को लेकर कुछ नहीं कहा है.

Also Read: Year Ender 2023 : इस साल उतार – चढाव से घिरा रहा खेलजगत….

प्राइवेट कंपनी में काम करते थे अफसर

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कतर की एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे. यह कंपनी कतरी एमिरी नौसेना को ट्रेनिंग और अन्य सेवाएं प्रदान करती है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक,कंपनी का नाम दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एवं कंसल्टेंसीज सर्विसेज है. कंपनी खुद को कतर रक्षा, सुरक्षा एवं अन्य सरकारी एजेंसी की स्थानीय भागीदार बताती है. रॉयल ओमान वायु सेना रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर खामिस अल अजमी इस कंपनी के सीईओ हैं. सूत्रों के मुताबिक इनकी सजा कम करने की बात सामने आ रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More