नई दिल्ली: ओलंपिक विजेता बजरंग पुनिया ने पद्मश्री लौटाया
भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के तौर पर संजय सिंह की नियुक्ति के बाद लगातार कई भारतीय कुश्ती खिलाड़ी उनका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां कल एक प्रेसवार्ता के दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया तो तो वहीं ओलंपिक पदक विजेता और पद्म पुरस्कार से सम्मानित बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक बयान भी जारी किया है.
Also Read : वाराणसी: अब घर बैठे आप कार्यालय के कंप्यूटर पर कर सकते हैं कार्य
मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूँ. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है। 🙏🏽 pic.twitter.com/PYfA9KhUg9
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 22, 2023
प्रधानमंत्री आवास पर पद्मश्री पुरस्कार लौटाने गए बजरंग पूनिया को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिलने दिया गया तो उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के फुटपाथ पर अपना पुरस्कार रख दिया. साथ ही उन्होंने एक पत्र भी पुरस्कार के नीचे रखा, जिसमें उन्होंने लिखा मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौट रहा हूं. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है यही मेरी स्टेटमेंट है. बजरंग ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा हम सम्मानित पहलवान कुछ नहीं कर सके. महिला पहलवानों के अपमानित किए जाने के बाद मैं सम्मानित बनकर अपनी जिंदगी नहीं जी पाऊंगा और ऐसी जिंदगी मुझे आजीवन कष्ट पहुंचाती रहेगी इसलिए यह सम्मान में आपको लौटा रहा हूं.
बृजभूषण के खेमे के माने जा रहे हैं संजय सिंह
आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ में पिछले काफी समय से महिला और पुरुष रेसलर ने पिछले अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाने के साथ ही उनके खिलाफ आंदोलन भी किया था. वहीं अब नए कुश्ती संघ के अध्यक्ष नियुक्त हुए संजय सिंह भी बृजभूषण सिंह के खेमे के माने जा रहे हैं जिसके चलते एक बार फिर पहलवानों में गुस्सा देखने को मिला है.