जन्म के ठीक बाद बच्ची ने डॉक्टर को यूं घूरा, क्या है वायरल फोटो का सच!
ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि इस तस्वीर की कहानी क्या है, ये किसकी और कहां की है। इसका नाम इजाबेल है
सोशल मीडिया पर कुछ भी डालो थोड़ी देर में वह वायरल हो ही जाती है। ऐसे ही एक नवजात बच्ची की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां तक की इस फोटो के साथ मीम भी बनने लगे हैं।
ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि इस तस्वीर की कहानी क्या है, ये किसकी और कहां की है। इसका नाम इजाबेल है। जन्म के ठीक बाद जैसे ही डॉक्टर ने इजाबेल को हाथ में उठाया तो ऐसा लगा कि मानो वह गुस्से में उन्हें घूर रही हो।
इस फोटो को फोटोग्राफर रोड्रिगो कुन्स्तमैन ने क्लिक की और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद इजाबेल की फोटो वायरल हो गई। इजाबेल ब्राजील की है। उसका जन्म रियो डि जेनेरो में हुआ। डिलिवरी के लिए डॉक्टरों ने सी सेक्शन सर्जरी की थी।
फोटोग्राफर रोड्रिगो ने बताया कि इजाबेल का जन्म 13 फरवरी को हुआ था। जन्म के बाद वह रोई नहीं थी। तब डॉक्टर उसे रुलाने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: लिफ्ट में फंसी दीपिक पादुकोण के साथ वेटर ने किया…
यह भी पढ़ें: गूगल की Most Searched Personality 2019 की लिस्ट में ‘Super 30’ के आनंद कुमार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)