भोपाल पहुंचेंगे BJP के नए नेता सिंधिया, भव्य स्वागत की तैयारी
सिंधिया द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के एक दिन बाद गुरुवार दोपहर तीन बजे भोपाल Scindia Bhopal पहुंच रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘सिंधिया जी गुरुवार को भोपाल पहुंचेगें।’ सिंधिया के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंधिया के यहां आने के बाद हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद सिंधिया द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है।
भोपाल में स्वागत की भव्य तैयारियां-
मध्य प्रदेश की राजधानी में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर उनका स्वागत करेंगे।
राजा भोज हवाई अड्डे से भव्य रोड शो की शुरुआत कर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी कार्यालय में आएंगे। यहां वह दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।
19 विधायकों भी पहुंच सकते हैं भोपाल-
सूत्रों ने बताया कि सिंधिया खेमे के जिन 19 विधायकों ने बेंगलुरु से अपने त्यागपत्र दिये हैं वे भी गुरुवार को यहां पहुंचेंगे। सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: मप्र कांग्रेस में संकट! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर बदला अपना बायो
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल