रविवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है. नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता आसान नहीं थी. आज के दिन काफी कुछ सीखा और सिल्वर मेडल जीतकर बेहद खुश हैं. इसके अलावा नीरज ने चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले एंडरसन पीटर्स की तारीफ कर सबका दिल जीत लिया है.
A great accomplishment by one of our most distinguished athletes!
Congratulations to @Neeraj_chopra1 on winning a historic Silver medal at the #WorldChampionships. This is a special moment for Indian sports. Best wishes to Neeraj for his upcoming endeavours. https://t.co/odm49Nw6Bx
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2022
सिल्वर मेडल विजेता नीरज ने कहा ‘आज हालात थोड़े ठीक नहीं थे, काफी हवा थी लेकिन उम्मीद थी कि थ्रो लगेगा. मैंने आज मेडल जीता है तो अच्छा लग रहा है और अब अगले साल फिर इससे अच्छा करने की कोशिश करेंगे. देखने में यह भले ही आसान लगे, लेकिन एंडरसन ने निश्चित रूप से 90 मीटर की दूरी तय करने के लिए बहुत जोर लगाया होगा. इस साल वो दुनिया में सबसे आगे हैं. बहुत अच्छे थ्रो कर रहे हैं. उनके कई थ्रो 90 मीटर से ज्यादा रहे हैं. मैं उनके लिए खुश हूं कि उन्होंने काफी मेहनत की है. यह मेरे लिए भी अच्छा है. मेरे सामने अच्छी चुनौती है. कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.’
उधर, हरियाणा के पानीपत में नीरज चोपड़ा के घर पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है. महिलाएं लोक नृत्य कर रही हैं.
#WATCH Family and friends celebrate Neeraj Chopra's silver medal win in the World Athletics Championships at his hometown in Panipat, #Haryana
Neeraj Chopra secured 2nd position with his 4th throw of 88.13 meters in the men's Javelin finals. pic.twitter.com/khrUhmDgHG
— ANI (@ANI) July 24, 2022
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में दूसरा स्थान हासिल करके भारत का मान बढ़ाया है, हरियाणा का मान बढ़ाया है. मैं अपनी ओर से और अपनी सरकार की ओर से नीरज चोपड़ा को मुबारकबाद देता हूं.’
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में दूसरा स्थान हासिल करके भारत का मान बढ़ाया है, हरियाणा का मान बढ़ाया है। मैं अपनी ओर से और अपनी सरकार की ओर से नीरज चोपड़ा को मुबारकबाद देता हूंः हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, अंबाला pic.twitter.com/lw4IR7PLUc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2022
बता दें इस प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय पुरुष हैं, उनसे पहले सिर्फ भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज ने ही मेडल जीता है. नीरज के अलावा भारत के रोहित यादव भी प्रतियोगिता का हिस्सा थे, लेकिन वो कोई मेडल नहीं जीत सके. रोहित ने 78.72 मीटर की दूरी तय की और 10वें स्थान पर रहे. वो तीसरे राउंड में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे.