Ayodhya में NDRF की टीमों ने संभाला मोर्चा

11 वाहिनी NDRF के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा नेतृत्व में पहुंची हैं टीमें

0

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या सहित पूरा देश राममय हो चुका है. अयोध्या में प्रधानमंत्री सहित हजारों की संख्या में अति विशिष्ट अतिथियों, साधु-संतों और विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्थान रखने वाले गणमान्य व्यक्तियों का आगमन हो रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार के प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं से निपटने के लिए 11 वाहिनी एनडीआरफ (NDRF)के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा नेतृत्व में वाराणसी  एवं एनडीआरएफ क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ और गोरखपुर से विशेष रूप से प्रशिक्षित टीमों को अयोध्या में तैनात किया गया है.

Also Read : Ashok Tanwar Joined BJP: अशोक तंवर ने थामा बीजेपी का दामन

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं जवान

उप महानिरीक्षक ने बताया कि हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है की एनडीआरएफ के बचावकर्मी के रूप में देश स्तर के इतने बृहद आयोजन के दौरान सेवा करने का मौका मिला है. एनडीआरएफ की तीन टीमों को अयोध्या में तैनात की गई है. इसमें एक टीम केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदा (सीबीआरएन) के लिए है, दूसरी टीम कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (सीएसएसआर) से संबंधित आपदाओं से निपटने के लिए सभी प्रकार के अत्यधिक राहत बचाव उपकरणों के साथ है. तीसरी टीम को सरयू नदी में विभिन्न घाटों पर रेस्क्यू मोटर बोट, गोताखोर, पैरामेडिक, लाइफ जैकेट इत्यादि के साथ तैनात किया गया है.

खतरनाक सामग्री प्रबंधन Hazardous Materials Management (HAZMAT) की है तैनाती

केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर (सीबीआरएन) से संबंधित आपदा से निपटने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, डीआरडीओ संस्थान द्वारा विशेष रूप से निर्मित Hazardous Materials Management (HAZMAT) वाहन को भी तैनात किया गया है. HAZMAT वाहन केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर (सीबीआरएन) के किसी भी प्रकार के हमलों को रोकने में सक्षम है. इसमें लगे अत्यधिक सेंसर सीबीआरएन पदार्थ का दूर से पता लगा सकते हैं. साथ ही वाहन के साथ तैनात रेस्क्यूकर्स किसी भी प्रकार के केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर हमले की साजिश को नाकाम कर सकते हैं. इस वाहन को खतरा भविष्यवाणी सॉफ्टवेयर के साथ तैयार किया गया है. ताकि मौसम की सटीक जानकारी भी प्राप्त हो सके. उन्होंने बताया कि जरूरत करने पर एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को भी तैनात किया जाएगा. उन्होंने सभी राम भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और इस शुभ अवसर का साक्षी बनें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More