सरकारी स्कूलों में एनडीडीबी का ‘गिफ्ट मिल्क’ प्रोग्राम

0

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) फाउन्डेशन फॉर न्यूट्रीशन ने शुक्रवार को नोएडा और दिल्ली के तीन-तीन सरकारी स्कूलों में अपने अनूठे ‘गिफ्ट मिल्क’ प्रोग्राम की शुरुआत की। मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड इस पहल के लिए दानदाता एवं कार्यान्वयन एजेन्सी होगी। प्रोग्राम के तहत कवर किए गए स्कूल नोएडा के सेक्टर-44, सेक्टर-51 और सदरपुर क्षेत्रों में तथा दिल्ली के चितरंजन पार्क एवं मादीपुर क्षेत्रों में हैं।

लगभग 36 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं

read more :  गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष दिलिप रथ तथा मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक संजीव खन्ना ने नोएडा के सेक्टर-51 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को दूध का पहला लॉट वितरित कर प्रोग्राम का आरम्भ किया। दिलिप रथ ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार लगभग 36 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं। कुपोषण की इस समस्या का समाधान दूध से सम्भव है क्योंकि दूध अपने आप में पोष्टिक आहार है।

6 लाख युनिट दूध वितरित कर चुकी है

रथ ने कहा, “वर्तमान में यह प्रोग्राम दिल्ली, तेलंगाना और गुजरात के 7 स्कूलों के माध्यम से 3500 बच्चों को लाभान्वित कर रहा है। अब तक एनडीडीबी फाउन्डेशन फॉर न्यूट्रीशन सरकारी स्कूलों के बच्चों में तकरीबन 6 लाख युनिट दूध वितरित कर चुकी है। आज एनडीडीबी फाउन्डेशन फॉर न्यूट्रीशन ‘गिफ्ट मिल्क’ प्रोग्राम के तहत नोएडा और दिल्ली में करीब 6000 छात्राओं के साथ 6 सरकारी कन्या स्कूलों को जोड़ देगा। मदर डेयरी सभी कार्य दिवसों पर छात्रों को 200 एमएल फ्लेवर्ड दूध वितरित करेगी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More