झारखंड में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, जमीन के नीचे से पांच केन बम बरामद
झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाने की नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. हरिणाखांड़ जंगल के मार्ग पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच केन बम बरामद किए. ये बम जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए थे और प्रत्येक बम का वजन दो किलोग्राम था.
सुरक्षाबलों पर हमला करने की थी तैयारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुमला जिले के पुलिस कप्तान को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के गश्त के दौरान उन पर हमला करने के लिए इन बमों को जंगल क्षेत्र में विस्फोटक के रूप में छिपा रखा था. सूचना मिलते ही पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें ये बम बरामद किए गए. इसके बाद, झारखंड जगुआर बटालियन के बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूजिंग स्क्वॉड ने इन बमों को बुधवार को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया.
ALSO READ : डाउन हुआ WhatsApp का वेब वर्जन, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कत का सामना…
इससे पहले, लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान के दौरान पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद उनके पास से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया.
भारी मात्रा में असलहे बरामद
लातेहार के एसपी कुमार गौरव के मुताबिक, पुलिस को जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की जानकारी मिली थी. जैसे ही पुलिस ने जंगल को घेरने की कोशिश की, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा लिया और जवाबी फायरिंग की, जिससे नक्सली भाग खड़े हुए. सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने एक अमेरिकी राइफल, दो अन्य बंदूकें, 96 कारतूस, नक्सलियों की वर्दी, पर्चे और अन्य सामग्रियां बरामद की.