नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताई बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, एक्टर्स को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बात
अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज से देश-विदेश में मशहूर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह बताई है. उन्होंने एक्टर्स को निशाने पर लिया है और पैसों को लेकर जिम्मेदार ठहराया है. बता दें बीते दिनों एक साक्षात्कार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने किरदारों और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म चल रही है या नहीं लेकिन नवाजुद्दीन चल रहा है. अपने काम पर भी अभिनेता को पूरा विश्वास है. वहीं, अब फिल्मों के फ्लॉप होने पर उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कई सारे बातें बताई हैं.
दरअसल, एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा
‘बॉक्स ऑफिस पर क्या चल रहा है क्या नहीं, इसकी चिंता करना प्रोड्यूसर का काम है, एक्टर का नहीं. किसी भी फिल्म की टिकटें बिक रही हैं इसकी चिंता करना एक्टर का काम नहीं है. अगर कोई एक्टर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करता है तो उसे मैं एक क्राफ्ट करप्शन की तरह देखता हूं. किसी फिल्म को फ्लॉप कराने में सबसे बड़ा हाथ उसी एक्टर का होता है जो 100 करोड़ फीस चार्ज करता है. एक छोटे बजट या मामूली बजट की फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती.’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा
‘ये एक बड़ा सच है कि पैसा भी अच्छी स्क्रिप्ट के पीछे भागता है. ये सभी के लिए है. मेरे पास अगर एक बहुत अच्छी कहानी है तो मेरे पास भी खूब पैसा हो सकता है. बॉलीवुड में अगर किसी के पास अच्छी कहानी होती है तो बड़े बैनर और प्रोड्यूसर भी उन्हें पूछते हैं, उनके पीछे भागते हैं. हमें ऐसे लोगों को मौका देना चाहिए जिनके पास अच्छे विचारों की समझ है.’
इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हैं. बीते मंगलवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 38 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर की थी. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा
‘यहां हड्डी में मेरे परिवर्तन की एक झलक है. हड्डी 2023 में रिलीज हो रही है.’
Here’s a sneak peek into my transformation in #Haddi#Haddi releasing in 2023.@ZeeStudios_ @AkshatAjay @piyushputy #AdamyaaBhalla #SubhashShinde @ZEE5India @ZeeMusicCompany @zeecinema pic.twitter.com/qgGKGDed7x
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) December 13, 2022
बता दें फिल्म हड्डी में वह एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के अलावा वह ‘नूरानी चेहरे’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘जोगीरा सारा रा रा’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे.
Also Read: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ‘काले रंग’ को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें