हाथरस की घटना के बाद यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, माया-अखिलेश के भरोसेमंद सहगल को सौंपी ये जिम्मेदारी

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात को राज्य के ब्यूरोक्रेसी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार ले लिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल को सूचना विभाग का प्रभार दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि यह फेरबदल हाथरस की घटना के दौरान मीडिया प्रबंधन खराब होने के कारण हुआ।

वहीं संजय प्रसाद को सूचना विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। नवनीत सहगल और संजय प्रसाद दोनों ही पहले सूचना विभाग में सेवा दे चुके हैं।

इस बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सिंह से समाज कल्याण की जिम्मेदारी लेकर बाबू लाल मीणा को इसका प्रमुख सचिव बना दिया गया है।

माया और अखिलेश की सरकार में भी सहगल रहे प्रमुख सचिव-

Navneet Sehgal.

 

नवनीत सहगल यूपी के तेज तर्रार आईएएस अफसरों में से एक कहे जाते हैं। इसके अलावा मीडिया के एक धड़े में सहगल को प्रभावशाली अफसर के रूप में देखा जाता रहा है।

नवनीत सहगल पूर्व में 2007 से 2012 तक रही बीएसपी की सरकार में प्रमुख सचिव सूचना रहे थे। मायावती की सरकार के बाद अखिलेश यादव के कार्यकाल में भी नवनीत सहगल सूचना विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 11 PCS का तबादला; देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: UP में हाथरस जैसी एक और हैवानियत, दलित युवती से गैंगरेप, मरने से पहले मां से बोली- ‘मुझे बहुत दर्द हो रहा है, मैं जीवित नहीं रहूंगी’

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More