नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मंजूर, सीएम अमरिंदर से इस बात पर थी तल्खी
पंजाब में लंबी राजनीतिक उठापटक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कैबिनेट से बाहर हो गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
ट्वीट कर दी थी इस्तीफे की जानकारी-
सिद्धू के इस्तीफे को राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को भेज दिया गया है। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए 15 जुलाई को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया था।
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजने की जानकारी ट्वीट कर दी थी लेकिन सीएम ने उनका इस्तीफा नहीं मिलने की बात कही थी। अगले दिन सीएम कार्यालय ने उनका इस्तीफा मिलने की पुष्टि की थी।
सीएम और सिद्धू में खटपट-
पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह के बीच अर्से से खटपट की खबरें थीं। लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीट न मिलने का ठीकरा अमरिंदर ने सिद्धू पर फोड़ा था। अमरिंदर ने केंद्रीय आलाकमान से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इतना ही नहीं सीएम ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे। सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था लेकिन अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा, CM अमरिंदर सिंह से था टकराव
यह भी पढ़ें: फिर आया सिद्धू का विवादित बयान, बीजेपी को बताया ‘काला अंग्रेज़’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)