शूटर भाभी से बचके रहना, किडनैपर्स की तोड़ी कमर
हमारे देश में महिलाओं को अभी भी कमजोर समझा जाता है, लेकिन इसी देश में कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने बड़े-बड़ों को पीछे छोड़कर अपना नाम रौशन किया है। कुछ ऐसा ही काम नेशनल नेवल की शूटर रही आएशा फलक ने किया किया है। आएशा ने न सिर्फ किडनैपरों की कमर तोड़ कर रख दी बल्कि अपने देवर को सही सलामत उनके चंगुल से छुड़ाकर घर भी ले आई। आएशा दिल्ली में नार्थ जोन में कई मेडल भी जीत चुकी हैं।
बदमाशों से लोहा लेकर उनकी कमर तोड़ने वाली 33 वर्षीय शूटर आएशा फलक तभी से सुर्खियों में हैं। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक स्टूडेंट किडनैप हुआ और किडनैपर्स ने फिरौती की मांग की। एक तय जगह पर फिरौती की रकम पहुंचाने की बात हुई। जब लोग फिरौती की रकम देने पहुंचे तो अंदर बैठे दोनों आरोपियों ने फिरौती की रकम लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाए और रकम ले ली।
दोनों किडनैपर्स के नाम मोहम्मद रफी और आकाश बताया जा रहा है। उन्हें डर था कि कहीं उन्हें पुलिस न पकड़ लें। डरते-डरते वो कार आगे बढ़ा रहे थे और इस तरह वे शास्त्री पार्क से भजनपुरा तक पहुंच गए। वहां पहुंचकर किडनैपर ने बंधक छात्र को छोड़ दिया। इसी बीच गोली चलने की आवाजें आने लगीं।
बदमाशों के सामने आयशा थी, जिसके हाथों में 32 बोर पिस्तौल थी, उनके हाथ कांप रहे थे पर इस नैशनल लेवल शूटर ने एक किडनैपर की कमर पर गोली मारी तो दूसरे के पैर में और इस तरह उन्होंने अपने देवर को बचा लिया।
आयशा कहती हैं, मुझे पुरुषों पर फायरिंग करते देख उनका रिश्तेदार हैरान रह गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि यह वाक्या गुरुवार रात का है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)