NCDRC करेगा बंगाल के मामलों की सुनवाई
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (एनसीडीआरसी) इस महीने कोलकाता में सप्ताह भर तक पश्चिम बंगाल से संबंधित मामलों की सुनवाई करेगा।
पश्चिम बंगाल उपभोक्ता मामलों के मंत्री सधन पांडे ने शनिवार को यहां उपभोक्ता सुरक्षा मुद्दों और चुनौतियों पर एक विशेष सत्र में कहा, “आयोग दिल्ली में बैठता है। वे कभी कोलकाता नहीं आए। उसे पूरे भारत में जाना चाहिए। आयोग 18 जून के आसपास पश्चिम बंगाल आएगा और सभी मामलों की सुनवाई करेगा।”
उन्होंने कहा, “वे यहां सात दिनों तक रहेंगे और 15 जून को इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। आयोग 10-15 सालों में पहली बार कोलकाता आ रहा है।”
Also read : कराची : हजारों खिलौना बंदूकें छापेमारी में जब्त
मंत्री ने कहा, “दार्जलिंग और उत्तरी बंगाल के छह जिलों के लोगों के लिए कोलकाता आकर मुकदमा लड़ना मुश्किल है। इसलिए वे सिलिगुड़ी में एक राज्य आयोग का गठन कर रहे हैं, जिसकी इमारत का निर्माण दो महीने में पूरा हो जाएगा।”
मंत्री ने कहा, “आसनसोल में करीब एक महीने में हम राज्य आयोग की शाखा खोलेंगे।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)