नसीरुद्दीन शाह ने ‘The Kashmir Files’ को बताया काल्पनिक, विवेक अग्निहोत्री कही ये बात

0

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) रिलीज के बाद से ही विवादों में रही है. इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने इसका पक्ष लिया तो कुछ लोगों ने विरोध किया. वहीं, इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस फिल्म में दिखाई हिन्दुओं की पीड़ा को काल्पनिक तक बता दिया. जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

एक साक्षात्कार में नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना करते हुए कहा ‘फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं की दिखाई गई पीड़ा लगभग काल्पनिक है. जब आप नरसंहार की बात करते हैं तो आपकी कलाई पर थप्पड़ पड़ता है और यह डबल स्टैंडर्ड है.’

नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में कहा ‘मैं इससे सहमत हूं. अपने ही देश में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की बात करने पर आपको गाली दी जाती है और दंडित किया जाता है.’

बता दें बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जबरदस्त सफलता मिली. इस फिल्म अब तक 246 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की दास्तां पर्दे पर बयां की गई है. आतंक के साए में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को पर्दे पर दिखाया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More