पीएम मोदी की जीत, संगठन हारा
अजय राय ने केजरीवाल के आंकड़े को 16वें राउंड में ही किया पार
वाराणसी: चुनाव परिणाम ने संगठन से लेकर एग्जिट पोल तक के सारे अनुमान धराशायी कर दिया. वाराणसी सीट पर भले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बढ़त बनाते हुए जीत का मार्ग प्रशस्त किया लेकिन परिणाम ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को हरा दिया. वह भी ऐसी सीट पर जिसे भाजपाई गढ़ कहा जाता रहा है. अजय राय ने 16वें राउंड में ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आंकड़े पार कर गए. इस राउंड में नरेंद्र मोदी को 365999 मत मिले थे जबकि अजय राय 265421 मत मिले. केजरीवाल दो लाख 60 हजार के करीब मत पाए थे. इस राउंड में करीब एक लाख मतों से मोदी ने बढ़त बनायी.
Also Read : नीतीश और चंद्रबाबू को लेकर तेज हुई चर्चाएं, कांग्रेस ने दिया उपप्रधानमंत्री का ऑफर
चक्रवार मोदी व अजय राय को मिले मत
1वें राउंड: नरेंद्र मोदी 7526 ,
अजय राय 22805
2वें राउंड: नरेंद्र मोदी 24868,
अजय राय 14822
3वें राउंड: नरेंद्र मोदी 22907,
अजय राय 15489
4वें राउंड: नरेंद्र मोदी 21340,
अजय राय 9151
6वें राउंड: नरेंद्र मोदी 8663,
अजय राय 6200
7वें राउंड: नरेंद्र मोदी 164769, अजय राय 109850
9वें राउंड: नरेंद्र मोदी 209727, अजय राय 146644
12वें राउंड: नरेंद्र मोदी 274759, अजय राय 198469
13वें राउंड: नरेंद्र मोदी 297222, अजय राय 217727
14वें राउंड: नरेंद्र मोदी 319386, अजय राय 233704
15वें राउंड: नरेंद्र मोदी 343419, अजय राय 249744
16 वें राउन्ड: नरेंद्र मोदी 365999, अजय राय 265421
19 वें राउन्ड: नरेंद्र मोदी 431587, अजय राय 319426
20 वें राउन्ड: नरेंद्र मोदी 454952, अजय राय 332435
21वां राउन्ड: नरेंद्र मोदी 478355, अजय राय 347367
22 वां राउन्ड:
नरेंद्र मोदी, बीजेपी 501425
अजय राय, कांग्रेस 361403
23वां राउन्ड
नरेंद्र मोदी, बीजेपी 521986
अजय राय, कांग्रेस 383258
24वां राउन्ड
नरेंद्र मोदी, बीजेपी 539492
अजय राय, कांग्रेस 399322
25वां राउन्ड
नरेंद्र मोदी, बीजेपी 557489
अजय राय, कांग्रेस 412362
बीजेपी कुल 145127 वोटों से आगे.