पीएम के स्वागत के लिए वाराणसी तैयार, इन रास्तों से होकर गुजरेंगे मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच रहे हैं। दूसरी बार पीएम चुने जाने के बाद मोदी पहली बार वाराणसी आ रहे हैं। लिहाजा उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। पीएम अपने दौरे पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। साथ ही देश में पर्यावरण को लेकर एक नए आंदोलन की नींव रखेंगे। मोदी हरहुआ स्थित नवग्रह वाटिका में पीपल का पेड़ लगाकर अभियान की शुरुआत करेंगे।
सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत-
मोदी पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल सभागार में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वो 10 हजार कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। साथ ही परिसर में बने लेजर शो का उदघाटन भी करेंगे। इसके पहले मोदी बबतपर एयरपोर्ट पर बने लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
ये है मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-
1. प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट से 10:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुचेंगे।
2. 10:20 बजे से 10:35 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल बहादुर एयरपोर्ट के बाहर बनी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
3. 10:40 बजे से 11:00 बजे तक एयरपोर्ट से बायीं रोड प्रधानमंत्री हरहुआ पहुचेंगे और 11:00 बजे से 11:15 बजे तक पीपल का एक पौधा लगा कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करेगे।
4. 11:20 बजे पे प्रधानमंत्री हरहुआ से बायी रोड चलकर 11:30 बजे ट्रेड फेसेलिटीसेन्टर (TFC) पहुचेंगे। 11:30से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
5. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मान मन्दिर घाट स्थित म्यूजियम भी जाएंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकलेगे जहा से वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: आकाश विजयवर्गीय पर बरसे पीएम मोदी, कहा – पार्टी से निकाल देना चाहिए
यह भी पढ़ें: पुराने वादों का दोहराव और ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ है बजट : कांग्रेस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)