प्रधानमंत्री ने किए केदारनाथ के दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हिमालय के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर पहुंचे। यह इस सीजन में दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री यहां की यात्रा कर रहे हैं। आमतौर पर हर साल दिवाली के त्योहार पर तीर्थस्थल सन्नाटे में डूब जाता है क्योंकि ज्यादातर पुजारी और दुकानदार त्योहार मनाने के लिए अपने घर वापस चले जाते हैं, लेकिन इस बार तस्वीर बदली हुई है।
दिवाली के बाद इस मंदिर के पट छह महीनों के लिए बंद कर दिए जाते हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसे देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में एक माना जाता है।मोदी की यात्रा के मद्देनजर इलाके को जगमगाती रोशनी और फूलों के साथ सजाया गया है। साथ ही कई और तरह की गतिविधियां भी की जा रही हैं।
ALSO READ : BIG NEWS : ताजमहल तो ‘शिव मंदिर’ तेजो महल हैं : कटियार
साल 2013 में आई बाढ़ और भूस्खलन ने केदारनाथ में व्यापक तबाही मचाई थी। इस आपदा में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। मोदी यहां एक नई ‘केदारपुरी’ की नींव भी रखेंगे।प्रधानमंत्री कई प्रकार से मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे और फिर जल धारा द्वारा भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। इस काम में मंदिर के तीन पुजारी प्रधानमंत्री की मदद करेंगे।
जून 2013 में चोरबाड़ी ग्लेशियर झील में भारी बारिश के कारण मंदाकिनी नदी में बाढ़ आ गई थी, जिससे मंदिर के आस-पास का क्षेत्र तबाह हो गया था। इस आपदा में मंदिर को भी नुकसान पहुंचा था।मोदी, आदि शंकराचार्य की ‘समाधि स्थान’ के पुर्ननिर्माण और एक संग्रहालय के निर्माण की नींव रखेंगे। मोदी द्वारा मंदिर परिसर में एक सभा को संबोधित किए जाने की संभावना है। मोदी ने 3 मई को मंदिर का दौरा किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)