लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम मोदी का दावा – मेरे सामने कोई दावेदार नहीं

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 में जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि इस चुनाव में देश की जनता के सामने कोई विकल्प नहीं है। देश की जनता एकतरफा मन बना चुकी है। देश की जनता किसी और तुलनात्मक चेहरे की तलाश में नहीं है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष को अब 2024 के लिए तैयारी करनी चाहिए। जनता ने अपना मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अगर विपक्ष के सभी बयानों को इकट्ठा करके देखे तो खुद निर्णय ले लेगी कि इन लोगों के हाथों में कभी देश की सत्ता नहीं जानी चाहिए।

पीएम मोदी ने बेबाकी से दिया हर सवाल का जवाब-

एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि चुनाव के केंद्र में मतदाता होता है क्योंकि मतदाताओं की आशाओं को पूरा करने के लिए ही राजनीतिक दलों को चुनाव में जाना होता है। इस इंटरव्यू में पीएम ने लोकसभा चुनाव 2019, राफेल लड़ाकू विमान सौदा, पाकिस्तान के साथ रिश्ते और ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन से जुड़े हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया।

‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के बारे में पीएम ने बताया, ‘मैं गुजरात का सीएम रहा लेकिन आपने मेरे परिवार और चायवाले होने की बात नहीं सुनी होगी। जब मैं पीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया तो लोगों ने मेरे बचपन को खोजना शुरू किया।’

‘मैं हूं चाय वाला हूं’-

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘फिर जब ये मुद्दा बनाया गया तो मैंने बोला कि मैं हूं चाय वाला हूं। चौकीदार मैंने खुद अपने लिए बोला था। चौकीदार का मतलब एक स्पिरिट है। जब उसे लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग हुआ तो मैंने सोचा की जिस बात के लिए लोग मुझे गाली दे रहे हैं मैं हूं वो।’

राफेल सौदे पर उठते सवाल को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में रक्षा सौदा पुरानी सरकारों का एटीएम रहा है। वे सोच ही नहीं सकते कि पारदर्शिता के साथ रक्षा सौदा हो सकता है। हम ईमानदारी के साथ देश की सेना को सशक्त बनाने की कोशिश कर रहे हैं और आगे भी जल्दी फैसले करता रहूंगा।’

पाकिस्तान से संबंधित सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने इमरान खान की जीत पर उन्हें फोन करके कहा था कि आओ आतंकवाद पर मिलकर काम करें। मैं पीएम इमरान से अपील करता हूं कि आतंकवाद छोड़ दो भले इसके बाद हमारा मुंह मत देखो।’

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, ‘उन्हें आपकी भलाई से ज्यादा मलाई की जरूरत थी’

यह भी पढ़ें: विपक्ष को बड़ा झटका, PM मोदी को EC से क्लीन चिट

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More