‘राम-जानकी’ डिप्लोमेसी से सुधरेंगे रिश्ते
राम-जानकी डिप्लोमेसी के सहारे भारत और नेपाल के रिश्तों को फिर से मजबूत करने और उसे नया आयाम देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने शुक्रवार को नेपाल से जनकपुर-अयोध्या बस रवाना की थी। शनिवार को यह बस अयोध्या + पहुंची। इस मौके पर बस यात्रियों को स्वागत करने खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे।
सांस्कृतिक संबंध अब राजनीतिक संबंधों से बड़े हो गए हैं
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि भारत और नेपाल के सांस्कृतिक संबंधों को पीएम मोदी ने नया आयाम दिया है। दोनों देशों के बीच हजारों वर्षों से सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। महाराज दशरथ और जनक का अटूट संबंध था और ये सांस्कृतिक संबंध अब राजनीतिक संबंधों से बड़े हो गए हैं।
काठमांडू का काशी के साथ अटूट रिश्ता
उन्होंने कहा कि अयोध्या-जनकपुर और काठमांडू का काशी के साथ अटूट रिश्ता है। अयोध्या और जनकपुर के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए वह नेपाल और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।
Also Read : मंत्री जी के घर में टीवी, विधायक की ‘कमीशन’ लिस्ट से हड़कंप
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस दौरान अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बस यात्री इस भव्य आयोजन की देखकर गदगद हो गए। सीएम ने कहा कि वह खुद को बहुत ही विशेष मेहमान महसूस कर रहे हैं।
पीएम ने रवाना की थी बस
नेपाल में चीन के बढ़ते दखल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम-जानकी डिप्लोमसी के सहारे दोनों देशों के रिश्तों को फिर से मजबूत करने की कोशिश की है। जानकी के मायके जनकपुर से अपने नेपाल दौरे की शुरुआत कर पीएम ने सदियों पुराने द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया है। पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने जनकपुर-अयोध्या सीधी बस सेवा की शुरुआत की। जानकी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद पीएम कीर्तन में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सिर पर पारंपरिक पाग पहना।