अयोध्या में तीन घंटे गुजारेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचेंगे। इस ऐतिहासिक मौके के लिए राम की नगरी सज कर तैयार है। भूमि पूजन की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
सुरक्षा का खास प्रबंध किया गया है, साथ ही कोरोना संकट के कारण गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे, जिसमें मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-
5 अगस्त सुबह दिल्ली से प्रस्थान
लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
हेलिकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे
साकेत कॉलेज हेलीपैड पर लैंडिंग
हनुमानगढ़ी में दर्शन
राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम
10 मिनट रामलला के दर्शन
परिसर में पारिजात का पौधारोपण
भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ
मंदिर की आधारशिला की स्थापना
साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान
लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी कई बार अयोध्या आए हैं, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए हैं। अब जब वो यहां आ रहे हैं तो सीधा मंदिर की नींव रखने के लिए ही आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर: तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, चार और पांच अगस्त को की दीवाली मनाने की अपील
यह भी पढ़ें: काशी के दीयों से जगमग होगी राम की नगरी अयोध्या, भूमि पूजन के लिए कुम्हारों को मिला बड़ा ऑर्डर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]