ननकाना साहिब में नारे लगाने वाला शख्स गिरफ्तार

0

पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में उग्र नारे लगाने वाले शख्स इमरान चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इमरान चिश्ती के पिता जुल्फिकार अली ने मीडिया को जानकारी दी कि पुलिस ने उनके बेटे को​ गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार शाम को ननकाना साहिब में एक उग्र भीड़ ने गुरुद्वारे के बाहर नारे लगाए थे और गुरुद्वारे पर पथराव और हमला भी किया था जिसके बाद भारत सरकार ने सख्त नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान से अपने देश में सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग की थी।

उस दिन भीड़ में इमरान चिश्ती ने सिख समुदाय को धमकाने के अंदाज में जो बातें कही थीं, उसका वीडियो वायरल हो गया था। तब से ही पाकिस्तान सरकार से पूछा जा रहा था कि उसने इस सि​लसिले में क्या कार्रवाई की।

इमरान चिश्ती, मुहम्मद एहसान नाम के व्यक्ति का भाई है जिसके ऊपर गुरुद्वारे के एक पंथी की बेटी जगजीत कौर को अगवा करने का आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें: ननकाना साहिब पर पथराव के विरोध में PAK उच्चायोग के बाहर यूथ कांग्रेस और BJP का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: PAK में गुरुद्वारे पर हमला, BJP ने पूछा- कांग्रेस को और सबूत चाहिए?

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More