ननकाना साहिब पर पथराव के विरोध में PAK उच्चायोग के बाहर यूथ कांग्रेस और BJP का प्रदर्शन
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले और पथराव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन में सिख समुदाय के लोगों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। बता दें कि पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वहां लगे बैरीकेड को तोड़ दिया। डोगरा फ्रंट के सदस्यों ने भी ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के खिलाफ विरोध जताया। यही नहीं सिख यूथ सेवा फ्रंट ने भी इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मुस्लिम संगठन, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई पथराव की घटना की निंदा की है। साथ ही मांग की कि इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए।
बता दें कि पाकिस्तान में शु्क्रवार की शाम सैकड़ों कट्टरपंथी मुस्लिमों ने सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव किया।
इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने सिखों को भगाने और ननकान साहिब का नाम बदलने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें: PAK में गुरुद्वारे पर हमला, BJP ने पूछा- कांग्रेस को और सबूत चाहिए?
यह भी पढ़ें: मुंबई हमले नहीं इस मामले में हुई हाफिज सईद की गिरफ्तारी