नाना पाटेकर ने दिखाई दरियादिली, फैंस से माफी मांगने पर मामले का पटाक्षेप
वीडियो जारी कर दी सफाई, बोले फिल्म में इस तरह का सीन होने की वजह से हुई गलती
फिल्मी दुनिया में अपनी अदाकारी से अलग जगह नाना पाटेकर बनाए हुए हैं. उनकी छवि फिल्मों में कड़क व देश प्रेमी की ज्यादा रही है. उनकी फिल्मों तिरंगा, क्रांतिवीर ,प्रहार, द अटैक आफ 26/11, यशवंत ने युवाओं को अपनी एक्टिंग से जहां झकझोरा वहीं देश प्रेम का जज्बा भी लोगों में भरा. दूसरी ओर असल जिंदगी में वह निहायत ही सामान्य व मिलनसार व्यक्ति माने जाते हैं। दूसरी ओर वाराणसी में इन दिनों जर्नी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कुछ सेकेंड की वीडियो जारी हुआ जिसमें उन्होंने एक लड़के को थप्पड़ मारा.
क्या था पूरा मामला
दशाश्वमेध घाट के समीप बुधवार को शूटिंग की बाराकियों को जानने के दौरान अचानक पीछे से आए एक युवा फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया. इससे अचानक असहज हुए नाना ने फैंस को थप्पड़ जड़ दिया. यहां तक तो ठीक था लेकिन साथ रहे बाउंसर द्वारा फैंस को गले से पकड़कर धकेले जाने से लोगों का दिल आहत हो उठा. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो आने पर लोग इसपर ट्रोल करने लगे। यहां तक कि नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी बात सामने आने लगी.
टोपी बेचनी है क्या ? के डायलाग से हुई चूक
नाना पाटेकर ने पूरी घटना पर दुख प्रकट करते हुए फैंस समेत काशीवासियों से माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि हैट लगाकर घूमने के फिल्म के एक सीन का जिसका रिहर्सल हो चुका था में एक कलाकार को मुझसे टोपी बेचनी है क्या ? को कहना था. इसी के बाद शाट के अनुसार मै उसे पकड़कर मारता हूं और अपना डायलाग बोलता हूं कि बदतमीजी बंद करो और तमीज से पेश आओ. इसके बाद वह भाग जाता है.
View this post on Instagram
सीन के तहत मैने उसे मारा और वह भाग निकला
नाना के अनुसार दूसरे दिन उसी स्थान पर हो रही शूटिंग के दौरान वह लड़का आया जिसे मैने अपना ही बंदा समझ लिया. उसके कुछ कहने पर मैने से मारा और भागा गया. उन्हें मालूम नहीं था वह उनका आदमी नहीं है। नाना ने आगे कहा कि बाद में यह पता चलने पर फिल्म यूनिट के लोगों ने उसे युवक की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। युवक मिलेगा तो वह उससे जहां माफी मांगेंगे वहीं काशी वासियों से भी क्षमा चाहते हैं कि जाने अंजाने में यह गलती हो गई। काशी वासी उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उन्हीं के सपोर्ट पर यहां कई जगह शूटिंग करने के दौरान कोई दिक्कत नहीं आ रही है.
आज तक नाना ने किसी ने नहीं मांगी माफी
फिल्मी दुनिया में यह बात बड़े शान से कही जाती है कि नाना पाटेकर ही एक एसा नाम है जिन्होंने चाहे वह बड़ा कालाकर हो या माफिया किसी के सामने न तो झुके और न ही उन्होंने माफी मांगी। नाना स्वयं में कोई मएसा कार्य नहीं करते जिसको लेकर उन्हें माफी मांगनी पड़े। दूसरी ओर काशी में हुई घटना को लेकर नाना द्वारा माफी मांगने को लेकर उनके फैंस में काफी खुशी है और उन्होंने इसका दिलखोलकर स्वागत किया है.
क्या कहा बनारस के लोगों ने हमारी अपनी है संस्कृतिः शंकर तोदी
इलेक्ट्रानिक सामानों के प्रसिद्ध थोक व्यवसायी शंकर तोदी ने पूरे मामले पर कहा कि हम बनारस के लोगों की अलग संस्कृति है. फिल्म शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर से हुई घटना मानवीय भूल है. इसपर उन जैसे कलाकार द्वारा फैंस समेत हम बनारसियों से माफी मांग लिए जाने पर हमे भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए। अब बेहतर होगा कि अब हम उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार करें और इस तरह का व्यवहार करें जिससे काशी आने वाले हस्तियां भविष्य में इसकी नजीर दें.
किसी से भी हो सकती है गलती – डा. प्रिया शर्मा
नगर की नामचीन डेटिंस्ट चिकित्सकों में शुमार डा. प्रिया ने पूरे मामले पर कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है। हमे दूसरों पर अंगूली उठाने से पहले अपने पर भी नजर डालनी चाहिए. शूटिंग के दौरान हमारे अपने लोगों को भी कुछ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे फिल्मी दुनिया में हमारे बनारस को लेकर निगेटिव छवि बने. नाना जैसे कलाकार द्वारा इस मामले पर सफाई देने व माफी मांगा जाना वैसे भी बड़ी बात है.
मामले को दिया गया तूल – समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता
जायसवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता की माने तो जानबूझ कर इस मामले को तूल दिया गया. फैंस का शूटिंग के दौरान इस तरह की हरकत करना भी कहीं से ठीक नहीं है। नाना की छवि अच्छे कलाकार के साथ अच्छे व्यक्ति की भी है एसे में इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया जाना ही ठीक है, जिससे हमारी काशी और काशीवासियों की गरिमा बनी रहे.
कलाकारों का करना चाहिए सपोर्टः पंकज सिंह
लंका निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी पंकज सिंह का कहना है हमे कलाकारों का सपोर्ट करना चाहिए. काशी में वैसे भी तमाम हस्तिया आती हैं. हमारी पूरे विश्व पटल पर एक अलग छवि है। शूटिंग के दौरान इस तरह की घटना किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए. यह बहस का मुद्दा भी नहीं होना चाहिए कि किसकी क्या गल्ती थी. नाना द्वारा हमसे, हमारी नगरी के लोगों समेत उस फैंस से माफी मांगने को अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए.
संयम है सभी के लिए सबसे जरूरीः सोनू सिंह
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने पूरे मामले पर किसी भी तरह की बहस नहीं होनी चाहिए की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में संयम सबसे जरुरी है। चाहे वह फिल्मी कलाकार हो या मैं या फैंस समेत काशी वासी। नाना पाटेकर द्वारा इस मुद्दे पर खुलकर माफी मांगा जाना तथा इसे जाने-जाने में हुई चूक को नजरअंदाज किया जाना चाहिए,जिससे हमारे शहर में आए अतिथियों को कोई दिक्कत न हो.