’30 Days with Shami’ खोलेगी शमी के जिंदगी के अनसुने किस्से …..

0

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के हीरो रहे मोहम्मद शमी के नाम से कल पूरा ग्राउंड गूंज उठा. उनकी इस सफलता के पीछे कितनें सालों का संघर्ष और मुश्किलें थीं, इसका रहस्‍योद्घाटन अब बहुत जल्द ’30 डेज विद शमी’ में हो जाएगा. जी हां, उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार अब मोहम्मद शमी के जिंदगी पर सफर को शब्दों में पीरोने जा रहै हैं.

इस बात की जानकारी विधायक उमेश कुमार ने अपने एक्स के माध्यम से दी है, जिसमें उन्होने लिखा है कि, ”शमी के जीवन के सबसे कठिन दौर के एक महीने पर किताब लिखनी शुरू कर दी है. किताब उस एक महीने पर है जब गेंदबाज ने पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोप लगने पर दो बार आत्महत्या तक का प्रयास कर डाला था, वो एक महीना जब ये लड़का रोज़-रोज़ तिल-तिल कर मरता था, वो एक महीना जब ये मेरे घर की 19वी मंज़िल कूदकर अपनी जान देना चाहता था. किताब का नाम है- 30 Days With Shami.”

कटघरे में होना पडा था खडा

यही नहीं, विधायक ने विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ”ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने बलात्कार और दहेज का मुकदमा लगाया था. ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के पैसे लेने का आरोप लगाकर जांच शुरू करवाई थी. ये वही लड़का है जो आत्महत्या करना चाहता था.

ये वही लड़का है जिसकी मां, बहन, भाई को जेल भिजवाने की साज़िशें रची गईं. ये वही लड़का है जिसको झूठे आरोपों के चलते वर्ल्ड कप शुरू होने से दो दिन पहले कोलकाता कोर्ट के कठघरे में मुजरिम की तरह आंख में आंसू लेकर जमानत के लिए खड़ा होना पड़ा था. कहानी अभी बाक़ी है मेरे दोस्त मोहम्मद शमी. तुम्हारे लिए एक शेर…मैं आंधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूं, तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या.’

7 विकेट लेकर कल के मैच के हीरो बने शमी

विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलते हुए बुधवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, इसके साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड को जीत के लिए 397 रन का लक्ष्य दिया था. जिसमें से कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए, शुभमन ने 80 रन, श्रेयस ने 107 और विराट कोहली ने 117 रन की शानदार पारी खेली. आखिरी ओवरों में केएल राहुल ने 20 गेंदों में 39 रनों का भी योगदान दिया. शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 57 रन देकर 7 विकेट झटक लिए और चारों ओर छा गए.

also read : इंडिया का फाइनल में कौन करेगा सामना, फैसला आज

जीत के मौके पर नहीं छोडे़गे कसर

कल के मैच के लिए मैन ऑफ दी मैच चुने गए मोहम्मद शमी ने कहा है कि, ”वह मौके का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला में ही वापसी कर ली थी. यह शानदार एहसास है. पिछले दो विश्व कप में हम सेमीफाइनल में हार गए थे. कोई नहीं जानता था कि दोबारा ऐसा मौका फिर कब मिलेगा, इसलिए जब मिला तो इस बार हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में शमी ने छह मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं. यही नहीं, इस वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More