कांग्रेस ने जीत लिया चुनाव, मुख्यमंत्री के लिए तनाव

rajasthan cm kon

तीन राज्यों में कांग्रेस भले ही जीत का परचम लहरा चुकी है। परिणाम आने के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान (announced) नहीं किया गया है। जनता का सब्र का बांध भी टूटता नजर आ रहा है। तो, दूसरी तरफ दावेदारों के बीच पद को लेकर मनमुटाव भी अब नजर आने लगा है।

समर्थकों का भी सब्र टूट चुका है। कार्यालय के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। अपने अपने नेता के पक्ष में नारे बाजी का सिलसिला भी जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम के नामों पर आज देर रात या कल तक औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में लटकी है तलवार

एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ को कांटे की टक्कर दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ सचिन पायलट अशोक गहलोत को। हालांकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक वो मुख्यमंत्री के दावेदारों से मुलाकात कर रहे हैं। साथ मान मनौव्वल का सिलसिला भी जारी है। देखना है अब किसके नाम पर मोहर लगती है।

ज्योतिरादित्य के समर्थकों ने किया हवन

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के पद के लिए रस्साकशी का दौरा जारी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच काफी मान मनौव्ल का दौर चला।

तो दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मुख्यमंत्री बनाने के लिए भोपाल में हवन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की कमान के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी है। साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि माफ करो शिवराज मामा हमारे सीएम महाराज।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)