उद्घाटन से पहले बदला नाम, अब वंदे मेट्रो नहीं बल्कि नमो भारत रैपिड…

इससे पहले आरआरटीएस ट्रेन का नाम रैपिडएक्स से बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया

0

नई दिल्ली: देश में नाम बदलने के जारी सिलसिले में आज एक और नाम जुड़ गया है. देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम उद्घाटन से पहले बदल दिया गया है. अब इस ट्रेन का नया नाम नमो भारत रैपिड रेल होगा. यह ट्रेन देश में पहली बार गुजरात के भुज से अहमदाबाद के बीच चलने वाली है जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. इतना ही नहीं इससे पहले इसी प्रकार आरआरटीएस ट्रेन का नाम रैपिडएक्स से बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया था.

vande metro train: उद्घाटन से पहले Vande Metro Train का नाम बदला

रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार ने दी मंजूरी…

गौरतलब है की इस ट्रेन के उद्घाटन से पहले केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय ने इसका नाम बदलने की मंजूरी दे दी है जिसके बाद ट्रेन का नाम बदल दिया गया है. कहा जा रहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आएंगे तब इसका नाम नमो भारत रैपिड रेल होगा. इस ट्रेन को गुजरातवासियों की लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है.

 

RAPIDX: नमो भारत ट्रेन में पहले दिन 10 हजार लोगों ने किया सफर, स्टेशनों पर  मिल रही फीडर सर्विस - Namo Bharat RRTS train sets new milestone with 10,000  day 1 riders

ALSO READ: कर्नाटक में बारावफात जुलूस में हिंसा, बिफर पड़े हिन्दू संगठन…

वंदे भारत की तर्ज पर है नमो भारत रैपिड रेल

गौरतलब है कि नमो भारत रैपिड रेल पूरी तरह वंदे भारत कि तर्ज पर तैयार किया गया है. यह ट्रेन देश के कई छोटे हिस्सों के लिए चलेगी. हालांकि इसका उद्घाटन भुज और अहमदाबाद के बीच चलने के लिए किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक छोटी दूरी की इन ट्रेनों का संचालन ईएमयू की तरह से ही होगा. इन दोनों तरह की ट्रेनों में अंतर यह होगा नमो भारत रैपिड रेल में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और इनकी स्पीड भी काफी ज्यादा होगी.

ALSO READ: वाराणसी: बढ़ते गंगा के जलस्तर ने बढ़ाई मुश्किलें, लोग पलायन को हुए मजबूर

दो शहरों को कनेक्ट करेगी यह ट्रेन…

कहा जा रहा है कि यह ट्रेन ईएमयू की तरह ही काम करेगी, वैसे ईएमयू ट्रेनों की स्पीड कम होने के साथ ही उनमें बेसिक सुविधाएं ही होती है. यह ट्रेन दो शहरों के बीच कनेक्टिविटी देने का काम करती है. इससे लोगों का एक शहर में रहकर दूसरे शहर में नौकरी करना आसान हो पाता है. अब नमो भारत रैपिड रेल चलने से लोगों को इन ट्रेनों में यात्रा के दौरार आराम तो मिलेगा ही साथ में समय भी बचेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More