‘नमस्ते लखनऊ’ : वॉक करने वालों से सीधे संवाद करेगी पुलिस
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 'नमस्ते लखनऊ' नाम से यह नई पहल शुरू की है।
लखनऊ पुलिस में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए एक खास योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत पुलिसकर्मी जनता से सीधे संवाद कर सकेगी।
इस अभियान का नाम ‘नमस्ते लखनऊ‘ दिया गया है। इस अभियान के तहत अब सुबह-शाम पार्को में टहलने वालों को पुलिस नमस्ते करेगी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ‘नमस्ते लखनऊ‘ नाम से यह नई पहल शुरू की है।
5 पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात-
‘नमस्ते लखनऊ‘ अभियान एक मार्च से शुरू होगा। एक मार्च से रोजाना सुबह और शाम 5.30 से सात बजे तक चलेगा। इसके लिए अतिरिक्त मोबाइल व पीआरवी गाड़ी लगाई जाएंगी। सभी गाड़ियों पर ‘नमस्ते लखनऊ‘ अंकित होगा।
इन गाड़ियों पर एक दारोगा व दो महिला सिपाहियों समेत पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वह ‘नमस्ते लखनऊ‘ बोलकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे। उनकी समस्याएं पूछेंगे और समाधान भी कराएंगे।
पुलिस कमिश्नर पांडेय ने बताया कि इस अभियान में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे लोगों से अच्छा व्यवहार करें।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़: बदहाल कानून व्यवस्था पर रिहाई मंच ने जारी की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: वाराणसी की कानून व्यवस्था में फिर सेंध, दंपत्ति की गोली मारकर हत्या