नायब सिंह सैनी आज लेंगे हरियाणा सीएम की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
नायब सिंह सैनी हरियाणा के सीएम के तौर पर आज शपथ ग्रहण करने वाले हैं. पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गई है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन दोपहर में किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं देश भर से लगभग डेढ़ दर्जन एनडीए नेताओं के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कही जा रही है.
शपथ ग्रहण से पहले सैनी ने लिया मनसा देवी का आशीर्वाद
आज दोपहर होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले नायब सिंह सैनी ने सुबह पंचकूला स्थित माता मनसा देवी का दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “आज वाल्मीकि जी महाराज की जयंती है. मैं देश और प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के पिछले 10 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को दिल से अपनाया है. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी और डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा जताया है. आने वाले समय में हमारी सरकार पीएम मोदी के साथ मजबूती से काम करेगी और हरियाणा को तेज गति से आगे ले जाएगी.”
किस समय होगा शपथ ग्रहण ?
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के मौके पर पीएम मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों के सभी सीएम इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. इस दौरान नायब सिंह सैनी पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में दोपहर एक बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने में नायब सिंह सैनी हरियाणा के सीएम बने थे. यह फैसला भाजपा द्वारा एकाएक लिया गया था और हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन कर दिया गया था. इसके साथ ही सैनी मनोहर लाल के उत्तराधिकारी बन गए थे. बाद भाजपा ने नायब सिंह की अगुवाई में विधानसभा का चुनाव लड़ा और 90 सीटों में 48 सीटें अपने नाम की. भाजपा को तीन निर्दलीय को भी अपना समर्थन दिया है. ऐसे में बीजेपी का कुल संख्याबल 51 विधायकों का हो गया है.
Also Read: हरियाणा: नायब सैनी चुने गए विधायक दल के नेता, कल लेंगे दूरी बार सीएम पद की शपथ
मंत्री की सूची में किन-किन का शामिल है नाम ?
नायब सैनी सरकार में बीजेपी सामाजिक समीकरण के लिए अहीरवाल से किसी को डिप्टी सीएम बना सकती है. इसके अलावा, अनिल विज को मंत्री बनाने की बहुत संभावना है. वहीं नायब सैनी को छोड़कर कुल 12 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसमें कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, सुनील सांगवान, बिपुल गोयल और तेजपाल तंवर को हरियाणा की नई बीजेपी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. अब देखना होगा कि बीजेपी ने पिछले कुछ समय में चौंकाने वाले नाम शामिल किए हैं या फिर चर्चा में रहने वाले नामों को ही शपथ लेने का मौका मिलता है.