नगालैंड : सीएम जीलियांग ने हासिल किया विश्वास मत
नगालैंड के सीएम टी. आर. जीलियांग(T.R. Jiliang) ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। जीलियांग 60 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायकों का समर्थन हासिल करने में सफल रह गये।
नगालैंड के मुख्यमंत्री जीलियांग को नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 36 विधायकों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार विधायकों और सात निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला।
पूर्व मुख्यमंत्री शुरहोजिली लीजित्सु को सिर्फ 11 विधायकों का साथ मिला, जिसमें 10 विधायक एनपीएफ के और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। लीजित्सु विधानसभा में मौजूद नहीं थे, क्योंकि वह विधानसभा के सदस्य नहीं हैं।
Also read : ममता ‘भाजपा मुक्त भारत’ अभियान करेंगी शुरू
लीजित्सु विधानसभा में बहुमत साबित करने में बुधवार को असफल रहे, जिसके बाद राज्यपाल पी. बी. आचार्य ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया और जीलियांग ने राज्य के 19वें मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया। एनपीएफ ने हालांकि जीलियांग को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।
जीलियांग ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद जीलियांग और लीजित्सु समर्थकों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। मुख्यमंत्री जीलियांग मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।
नागालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने टी. आर. जीलियांग को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया। जीलियांग को 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा गया है।
शुरहोजेली लीजित्सु और उनके समर्थकों के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा नहीं पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही राज्यपाल ने जीलियांग को नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया।
लीजित्सु के विधानसभा नहीं आने पर सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। राजभवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल पीबी आचार्य ने जीलियांग को मुख्यमंत्री नियुक्त किया है और उनसे 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)