‘चोटी’ के पीछे क्या है?
मथुरा और आगरा में एक रहस्यमय तरीके से महिलाओं की चोटी(peak) कट जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, जिससे लोगों में ख़ौफ पैदा हो गया है। आपकों बता दें कि अब तक मथुरा में 6 और आगरा में 3 महिलाओं की चोटी कट चुकी हैं जिसकी वजह अब तक नहीं मिली हैं।
इस मामले को लेकर लोगों में कई तरह की अफवाएं पनप रही हैं। कोई इसे भूत-बाधा बता रहा है तो कोई इसे चुड़ैल होने की अफवाह बता रहा है। इस बात को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगें हैं। शहर-शहर, गांव-गांव इसी बात को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं और महिलाओं की रातों-रात सिर के बालों की चोटियां कट रही है और गायब हो रही हैं। जो एक रहस्यमयी घटना है।
आइए आपकों बतातें हैं कि इस तरह की घटनाओं के बारें में…
चोटी कटने की पहली घटना
चोटी कटने की घटनाएं मथुरा के थाना बरसाना और थाना मगोर्रा इलाके में सामने आयीं हैं । पहली घटना थाना बरसाना के निकटवर्ती गांव भडोकर की है, जहाँ घर में काम करते वक्त गुड्डी नामक महिला की चोटी अपने आप ही कट गई और वह महिला बेहोश हो गयी। जब उसे होश आया तो उसने अपनी कटी चोटी देखी तो उलके दिल मे दहशत समा गयी। महिला को इस घटना के बारें में कुछ भी याद नही हैं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग इक्कठा हो गए। पूरे गांव में हड़कम्प मच गया और महिला की कटी चोटी देखने के लिए लोग की भीड़ जमा हो गई। गांव के कुछ लोग ऊपरी चक्कर बता रहे है, जिससे पूरे गांव के लोग डर के सायें में जी रहें हैं।
Also read : मंत्री जी के घर और रिसॉर्ट पर आयकर विभाग का छापा
चोटी कटने की दूसरी घटना
इसी तरह की दूसरी घटना मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके के नगला शीशराम का है जहां एक सोती हुई महिला की चोटी कट जाने से महिला की हालत गंभीर हो गयी है और जिससे यहाँ की भी महिलाओं में काफी दहशत बनी हुई है।
चोटी कटने की घटना, कभी किसी महिला के खेत में काम करते वक्त, कभी किसी महिला की घर में झाड़ू लगाते वक्त और तो और एक महिला की घर के आंगन में सब्जी काटते हुए हुई। जिससे महिलाओं में दहशत ने जन्म ले लिया हैं। इलाके की महिलाएं चोटी कट जानें के डर से घर से निकल तक नहीं रहीं हैं और जहां भी जाती है एक साथ समुह में जाया करतीं हैं।
Also read : लड़कियों की शिक्षा को समर्थन दें : नेहा धूपिया
तांत्रिकों के लोग लगा रहें चक्कर
चोटी कट जानें की घटना से परेशान होकर लोग तांत्रिकों के भी चक्कर लगाने लगें हैं। जहां तांत्रिकों के कई तरह के नुस्कों अपना रहें हैं। कहीं लोग चोटी को जमीन में गड़वा रहें है तो कहीं नदियों में प्रवाह करवा रहें हैं।
प्रदेश के डीएम अविन्द मलप्पा ने लोगों से की अपील
प्रदेश के डीएम अविन्द मलप्पा ने लोगों से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और महिलाओं की चोटी कटने की घटना के पीछे अंधविश्वासी लोगों का हाथ हो सकता हैं। अगर कोई व्यक्ति ऐसी बातें करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और इलाके के चौकीदारों से कहा हैं कि वें लोगों को समझाएं और किसी संदिग्ध व्यक्ति पर संदेह होने पर पुलिस को सूचित करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)