AMBEDKARNAGAR में रहस्यमयी बीमारी, लोगों का कलेजा फटा जा रहा

उन्हें देख कर आपकी आँखें जरूर भर आएँगी

0

एक औलाद की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते। पर वही औलाद अगर किसी बीमारी के कारण धीरे धीरे मौत के करीब जा रहे हों और माँ बाप अपने बच्चों को अपनी आँखों के ही सामने मौत के करीब जाते देंख रहे हों… तो सोच कर कलेजा फट जाएगा। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके माता पिता पर क्या गुजर रही होगी… जो इलाज के आभाव में इन बच्चों के मरने का इंतजार कर रहें हैं। इस दुख को बताने की जरूरत नहीं…है।

उन्हें देख कर आपकी आँखें जरूर भर आएँगी

मामला अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के दौरपुर गाँव का है। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गाँव में बिहारी का परिवार रहता है। जिसके तीन बच्चे किसी रहस्यमी बीमारी से ग्रसित हैं। बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो रहा है। बच्चों की उम्र एक साल होने के बाद इन बच्चों के ​सिर के बाल उड़ गए हैं। जैसे जैसे इन बच्चों की उम्र बढ़ती गयी वैसे वैसे इनकी बीमारियां भी बढ़ती गयीं। हालत यह है कि अब इन बच्चों का चलना फिरना भी दूभर हो गया है… और ये मासूम जमीन पर घिसट घिसट कर चलने को मजबूर हैं।

मजदूरी का काम करता है

बीमारी से ग्रसित बच्चों का बाप बिहारी मजदूरी का काम करता है। इसके अभी तक चार बच्चे इसी बीमारी के चलते पहले ही मर चुके हैं। और अब ये तीन बच्चे जिसमें बड़ी बेटी 19 साल की है, दूसरी बेटी 9 वर्ष की है, और तीसरा बेटा सोनू 3 साल का है, ये एक साल तक सामान्य रहते हैं… पर इनकी उम्र जैसे जैसे बढ़ती है इनके पैरों की हड्डियां पतली होकर टेढ़ी हो जाती हैं… और इनकी ग्रोथ भी थम जाती है।

ये तीनों मासूम एक जगह बैठे रहने को मजबूर

आज ये तीनों मासूम एक जगह बैठे रहने को मजबूर हैं… इन मासूमो के पिता बिहारी ने बताया कि इन बच्चों की बीमारी के इलाज के लिए कई जगहों पर दौड़ लगाई… लेकिन आज तक इन बच्चों के बीमारी का पता तक नहीं चल सका। बिहारी ने बताया कि बच्चों के इलाज में सबकुछ ख़त्म कर दिया। लाखों रुपये के कर्ज में डूब गया है। आलम यह है कि परिवार दाने दाने को मोहताज है। रहने को सिर्फ एक झोंपड़ी है। मजदूरी करके किसी तरह पेट पाल रहे हैं। इलाज अब नहीं करा सकते, अब तो इनके मरने का ही इन्तजार है।

फफक कर रो पड़ा

जैसे ही हमने बिहारी से बच्चों के बारे में पूछा तो बिहारी फट पड़ा और फफक कर रो पड़ा। जब हमने सहज दिखने वाली बड़ी बेटी काजल से बात करने की कोशिश की तो बात करते करते वह भी रो पड़ी जिससे आस पास खड़े हर किसी की आँखें नम हो आयीं…।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More