“मेरी मां का ‘मंगलसूत्र’ इस देश के लिए बलिदान हो गया”, प्रियंका गांधी का PM Modi पर करारा पलटवार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ”सोने और मंगलसूत्र” वाली टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी ने देश के लिए अपना ‘मंगलसूत्र’ बलिदान कर दिया. इस देश में क्या बातें हो रही हैं? दो दिन पहले भाषण दिया गया था कि कांग्रेस आपका मंगलसूत्र छीनना चाहती है. इस देश को आजाद हुए पिछले 75 साल हो गए और 55 वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही. क्या कांग्रेस ने कभी आपका सोना या मंगलसूत्र छीना?
“मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए बलिदान हो गया”
वह मोदी के इन आरोपों का जिक्र कर रही थीं कि कांग्रेस ने लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों तथा उन लोगों को देने की योजना बनाई है जिनके अधिक बच्चे हैं. मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा, ”जब युद्ध हुआ था, तब इंदिरा गांधी ने अपना सोना दान कर दिया था. उन्होंने आतंकवादियों द्वारा उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या किए जाने के संदर्भ में कहा, “मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए बलिदान हो गया.”
“…तो महिलाएं अपने गहने गिरवी रख देती हैं”
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “अगर नरेन्द्र मोदी ‘मंगलसूत्र’ के महत्व को समझते तो वह ऐसी अनैतिक बातें नहीं करते. प्रियंका ने कहा कि महिलाओं की सेवा भावना भारत की सभी परंपराओं की नींव है. उन्होंने कहा, जब तक परिवार में सभी लोग सो नहीं जाते, महिलाओं को नींद नहीं आती और जब परिवार में कोई परेशानी होती है, तो महिलाएं अपने गहने गिरवी रख देती हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi: तिहाड़ जेल में आज सीएम केजरीवाल से मुलाकात करेंगे सौरभ भारद्वाज
कांग्रेस नेता ने कहा, “महिलाएं दूसरों को खाली पेट सोने देने की बजाय (स्वयं) भूखी सोना पसंद करेंगी. ये लोग (भाजपा) उनके संघर्ष को नहीं जानते हैं. जब किसान कर्ज में डूब जाता है तो उसकी पत्नी अपना मंगलसूत्र गिरवी रख देती है. जब परिवार में बेटी की शादी होती है या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं, तो महिला अपने गहने गिरवी रख देती हैं.