मेरी गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश, जनता इन्हें देगी जवाबः केजरीवाल
कोर्ट में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को, BJP और AAP में घमासान
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ( KEJRIWAL ) को आज दिल्ली शराब नीति घोटाले ( LIQUOR SCAM ) मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ED की हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने ED की रिमांड अवधि पूरी हो जाने के बाद आज कोर्ट में दोपहर 2 बजे के बाद पेश होने का आदेश दिया था. इसी बीच पेशी से पहले केजरीवाल ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश ( POLITICAL CONSPIRANCY ) है और जनता इन्हें जवाब देगी.
केजरीवाल की दलील
वहीं, केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर दलील दी. कहा कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया जब कि किसी कोर्ट ने मुझे दोषी नहीं माना है. ED की मंशा केवल मुझे गिरफ्तार करने की थी. मेरा नाम केवल चार लोगों के बयान में आया और जिन लोगों ने मेरे खिलाफ बयान दिए हैं उनसे बयान जबरन दिलाए गए हैं.
वहीं, जज ने कहा की आप लिखित बयान क्यों नहीं देते. इस पर उन्होंने कहा कि- ‘ये मामला फिलहाल दो साल से चल रहा है. ईडी ने 25000 पन्नों की जांच की है. क्या एक बयान एक मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने के लिए काफी है ?’. वहीं, केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि- ये राजनीतिक षड़यंत्र हैं और जनता इसका जवाब देगी.
हाईकोर्ट से लगा झटका
बता दें कि केजरीवाल को बुधवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा जब कोर्ट ने मुख्यमंत्री को उनकी गिरफ्तारी और ED से रिमांड कस्टडी से राहत देने से इंकार कर दिया है. अब इस मामले में कोर्ट अगली सुनवाई 3 अप्रैल को करेगा जिसके बाद BJP और AAP में घमासान मच गया है.
शराब घोटाले में केजरीवाल हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है की केजरीवाल दिल्ली में नई शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए थे. ED ने उनसे दो घंटे से अधिक पूछताछ के बाद उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को 28 मार्च तक ED हिरासत में भेज दिया था.
Tech Tricks: अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे मोबाइल फोन से बात, जानें कैसे ?
जानें क्या है नई शराब नीति?…
बता दें की दिल्ली में सरकार की आमदनी बढ़ाने के लिए 17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति लागू की थी. इसके तहत सभी जोन में 27 दुकानें खुलनी थीं. कुल मिलाकर पूरी दिल्ली में 849 दुकानें खुलनी थीं. वहीं, नई नीति में दिल्ली की सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया.