लाश बन चुकी मां से खेलता रहा मासूम

0

मुजफ्फरपुर रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर तीन पर पड़ी मां की लाश से खेलते हुए बच्‍चों को यह पता नहीं है कि अब वो उनसे कभी नहीं खेलेगी। बच्‍चा इस बात से भी अनजान है कि लाश पर पड़ी जिस चादर को खींच कर वो अपनी मां को उठाने की कोशिश कर रहा है वह चादर नहीं कफन है और कफन ओढ़ कर सोने वाले कभी उठा नहीं करते। जी हां इन दिनों मुकद्दर के खेल के तल्‍ख हकीकत को बयां करता एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे मासूम बच्‍चे की उम्र तकरीबन तीन साल है। उसकी कोशिश जमीन पर पड़ी अपनी अम्‍मी को जगाने की है।

मां की नींद अब नहीं खुलेगी-

बच्‍चा कभी लाश पर पड़ी चादर को खींचता है तो कभी खुद भी ओढ़ने की कोशिश करता है। शायद वो पहले भी इसी तरह से अपनी मां को जगाता रहा होगा। पर उसकी मां की इस बार की नींद बहुत लंबी है। जो अब कभी नहीं खुलेगी। पास ही उससे उम्र में तकरीबन साल भर बड़ा उसका भाई भी खड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक महिला की पहचान अरबीना खातून उम्र 35 वर्ष की गयी है। अरबीना कटिहार की रहने वाली थी और वे अपने बहन-बहनोई के साथ श्रमिक एक्सप्रेस से अहमदाबाद से बिहार जा रही थी। बीते रविवार वह ट्रेन में सवार हुई। परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ट्रेन में उसने दम तोड़ दिया। ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दोपहर लगभग तीन बजे पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने महिला का शव ट्रेन से उतारा। महिला के शव को जब प्लेटफॉर्म पर रखा गया तब उसका तीन साल का बच्चा शव से चादर खींचते हुए उन्हें जगाने की कोशिश करने लगा।

पति की पहले ही चुकी थी मौत-

अरबीना के पति इस्‍लाम की पहले ही मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद दो बच्‍चों रहमत और अरमान की परवरिश की जिम्‍मेदारी अरबीना के कंधों पर थी। अहमदाबाद में एक स्‍टील फैक्‍ट्री में मजदूरी कर वह किसी तरह बच्‍चों का पेट पालने लगी। पर कोरोना संक्रमण और उसके चलते हुए लॉकडाउन ने नौकरी का संकठ पैदा कर दिया। निराश होकर उसने वापस अपने घर लौटने की सोची। पर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। आरोप है कि महिला की मौत ट्रेन में खाना न मिलने के चलते भूख की वजह से हुई है। पर रेलवे के अधिकारियों ने इस को खारिज किया है। जीआरपी के मुताबिक महिला की मौत 25 मई को मधुबनी में बीमारी के चलते हुई थी। बहन बहनोई उसके साथ थे और उनके पास खाने पीने की पर्याप्‍त चीजें मौजूद थीं।

यतीम हो गये मासूम-

बहरहाल अरबीना की मौत किन परिस्थितियों में हुई, बीमारी इसकी जिम्‍मेदार है या सिस्‍टम ये सही सही यह बता पाना मुश्किल है। पर इतना तो तय है दो मासूम अनाथ हो गये। पिता की मौत के बाद मां का आंचल ही उनके लिए सब कुछ था अब वो भी छिन गया।

यह भी पढ़ें: यूपी : पिस्तौल ताने दिखा पुलिसकर्मी, DGP के दावे पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें: बेखबर मासूम खेलते रहे बेजान हो चुके मां-बाप के साथ

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More