मात्र 500 रुपए लेकर पहुंचे थे दुबई, आज हैं 8 सौ करोड़ के मालिक

0

कहते हैं सफलता की राह में जब तक मुश्किलें नहीं होंगी तब तक आपकी सफलता पूरी नहीं होती है। सफलता के रास्ते में कुछ बाधाएं हमेशा आपका इंतजार करती रहती हैं। इन मुश्किलों को आप ये मत समझिए कि ये सिर्फ आपकी सफलता में बाधा बन रही हैं बल्कि ये आपकी सफलता को बेहतर बनाने का एक जरिया भी होती हैं। अगर आपका लक्ष्य निर्धारित है तो ये बाधाएं आपको सफल होने से नहीं रोक सकती हैं। बल्कि आपके दृढ़ इरादों को और मजबूत बनाती हैं।

अमीरों की सूची में 45 स्थान पर हैं धनंजय

कुछ ऐसी ही कहानी बयां करती हैं धनंजय दातार की। धनंजय बचपन से ही महत्वाकांक्षी थे और लोग उनसे बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते थे। धनंजय नौकरी की तलाश में दुबई तक गए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वहीं धनंजय आज अमीरों की सूची में 45 स्थान पर अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

500 रुपए लेकर पहुंच गए दुबई

साल 1984 में मात्र 500 रुपए लेकर दुबई के लिए हवाई जहाज में सवार होकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकल पड़े। जब दुबई पहुंचे तो उनके पिता एयरपोर्ट पर उनको लेने आ गए। एयरपोर्ट से सीधे धनंजय पिता की एक छोटी सी शॉप पर लेकर गए जो उनकी खुद की अपनी थी।

Also read : आजाद भारत से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पिता की जान-पहचान से मिली छोटी सी नैकरी

उनके पिता के संपर्क से एक छोटी सी नौकरी धनंजय को मिल गई, लेकिन वहां पर वो ज्यादा दिन टिक नहीं सके। धनंजय ने फैसला किया कि वो पिता के साथ ही उनके काम में हाथ बंटाएंगे। बस इसी के साथ ही उन्होंने पिता के साथ काम करना शुरू कर दिया।

बैंक से लोन लेकर शुरू किया खुद का काम

धनंजय ने बैंक से लोन लेकर एक दूसरी दुकान खोल ली। इसके साथ ही उनके भाग्य का सितारा चमकने लगा और एक के बाद एक कदम सफलता की राह पर बढ़ाते चले गए।

Also read : इतिहास के पन्नों में 11 अगस्त

800 करोड़ है कंपनी का टर्नओवर

आज के समय में उनकी कंपनी का टर्नओवर करीब 800 करोड़ रुपए है। धनंजय की कंपनी अल अदील मसालें, दालें, ड्राई फ्रूट्स और नमकीन जैसी चीजें उपलब्ध कराती है। धनंजय की कहानी उन युवाओं के लिए मिसाल है जो उद्यमी बनने का सपना देखते हैं लेकिन मुश्किलों के आगे घुटने टेक देते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More