यहां मुस्लिम करते हैं हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा, गाते हैं आरती
हिन्दुओं और मुस्लिमों में विवाद होने की बातें हमें अक्सर सुनाई देती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपको भी थोड़ी हैरानी तो होगी, लेकिन खुशी भी होगी। यह कहानी उत्तराखंड की है, यहां के चमोली जिले में कई मुस्लिम फैमिली खुशहाली के लिए हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। यहां के धनोई गांव में वे हिंदू भाईयों के साथ मिलकर देवताओं को भोग चढ़ाते हैं। बता दें कि कई पीढ़ियों से ये परंपरा चली आ रही है।
इस गांव में होती है पूजा-आरती
कर्णप्रयाग तहसील के धनोई गांव में मुस्लिम लोग नमाज के साथ-साथ देवताओं की भी पूजा करते हैं।उनका मानना है कि देवी-देवताओं की पूजा से उन्हें सुकून मिलता है। साथ ही, सुख-समृद्धि आती है।मुस्लिम धर्म गुरू इमाम साहब ने बताया कि भारत सभी धर्मों को माननेवाला देश है।उन्होंने कहा कि यहां से ज्यादा आजादी दुनिया के किसी भी देश में नहीं है। चमोली जिले को इमाम साहब ने मिशाल बताया।इमाम साहब के मुताबिक चमोली के कई गांवों के मुस्लिम और हिंदू लोग मिलकर पूरे देश के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं।
Also read : यूपी बोर्ड रिजल्ट 2017 : आज जारी हो रहा है परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट…
आरती भी गाते हैं मुस्लिम
हिंदू धर्म के जानकारों का कहना है कि पिछले कई पीढ़ियों से मुस्लिम परिवार अपने धार्मिक रीति-रिवाज के साथ पूजा भी करते हैं।उन्होंने बताया कि भगवान बदरीविशाल की पूजा के लिए गाई जानेवाली आरती को किसी मुस्लिम शख्स बदरूद्दीन ने लिखी थी।उनके मुताबिक देवभूमि में कई ऐसे उदाहरण हैं। जिससे देश के सभी लोग सीख ले सकते हैं।बता दें कि मुस्लिम फैमिली के लोग हिंदू भाईयों के साथ मिलकर डांस भी करते हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक इस डांस के जरिए देवताओं की पूजा की जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)