शहर-ए-बनारस में दिखा गंगा-जमुनी तहज़ीब का अनूठा नज़ारा, शिवभक्तों पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल

शहर-ए-बनारस में दिखा गंगा-जमुनी तहज़ीब का अनूठा नज़ारा, शिवभक्तों पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल

0

धर्मनगरी वाराणसी में महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। महादेव और मां गौरी के विवाह पर अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। कोई भक्ति में लीन है तो कोई नाच गा रहा है। इन सबके बीच एक अलग और चौंका देने वाली तस्वीर सामने देखने को मिली है।

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने गोदालिया इलाके में बाबा के दर्शन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की। इस दौरान पुष्प वर्षा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह संदेश दिया कि देश में हर धर्म के लिए हर त्यौहार समान महत्व रखता है।

पुष्पवर्षा से अभिभूत हुए शिवभक्त-

varanasi unique view

महाशिवरात्रि पर सुबह से ही पूरे शहर में शिवभक्तों की भीड़ देखी जा रही है। शिवभक्त बाबा का दर्शन करने के लिए मंदिरों के बाहर उमड़े हैं। इस खास मौके पर शहर-ए-बनारस से पूरे देश को एक खास संदेश दिया गया।

महाशिवरात्रि के मौके पर सर्वधर्म संभाव की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली। काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर कतर में खड़े भक्त उस समय हतप्रभ रह गए ज़ब उनके पास कुछ मुस्लिम पुरुष और महिलाएं पहुंची।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गोदौलिया से लेकर से काशी विश्वनाथ मंदिर तक कतार बंद होकर खड़े लोगों पर फूलों की बारिश करते हुए ओम नमः शिवाय नारे का जयघोष लगाया।

बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम महिला और पुरुषों ने शिव भक्तों पर फूलों की बारिश करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि देश में ईद, दिवाली, होली और महाशिवरात्रि जैसे महापर्व साथ मिलकर मनाए जाते हैं।

सर्व धर्म समभाव का संदेश-

varanasi unique view

फूल बरसाने वाले स्थानीय मोहम्मद आसिफ ने बताया कि हर कोई भारतीय होने के नाते हर धर्म हर जाति की इज्जत करता है। उसे सम्मान देता है।

यही वजह है कि आज महाशिवरात्रि के मौके पर काशी से अनोखी तस्वीर सामने आई है। तस्वीरें लोगों को यह बताने के लिए काफी हैं कि भारत में सब धर्म एकजुट है और हर त्यौहार सभी साथ में मनाते हैं।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि : काशी की सड़कों पर उतरा आस्था का जनसैलाब, शिवालयों में बोल बम की गूंज

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि से होली तक, व्रत-त्योहारों से भरा रहेगा मार्च, जानें किस दिन पड़ रहे बड़े पर्व

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More